

बेनीपुर। बाल विकास परियोजना निदेशालय बिहार पटना के निर्देश पर बेनीपुर प्रखंड बाल विकास परियोजना की ओर से पोषण माह का आयोजन किया गया है।
इसका शुभारंभ सीडीपीओ लक्ष्मी रानी ने आज प्रखंड मुख्यालय में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान सभी सेविकाओं को पूरे माह घर घर पहुंचकर गर्भवती, प्रसूति एवं बच्चों में उचित पोषण के साथ-साथ साफ सफाई एवं समयानुसार विभिन्न टीकाकरण के लिए घर घर जाकर जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
सीडीपीओ लक्ष्मी रानी ने बताया कि पूरे सितंबर माह भर चलने वाला या पोषण अभियान हर घर जाकर आम महिला एवं बच्चों को आंगनवाड़ी सेविका द्वारा जागरूक किया जाना है कि उपलब्ध साधन एवं संसाधन के बदौलत समुचित पोषण और सीजनल रुप से बच्चों का बचाव कैसे किया जाए।
इसके लिए सभी महिला पर्यवेक्षिका को अपने क्षेत्र में निरंतर उपस्थित रहकर नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में आज बाल विकास परियोजना कार्यालय में रंगोली के माध्यम से अनाज एवं सामग्री, हरी सब्जी में पाए जाने वाले गुणवत्ता को रेखांकित करते हुए विधिवत प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है।
इस अवसर पर प्रधान सहायक ललन झा, महिला पर्यवेक्षिका रूपम सिंह,अख्तरी बेगम ,विभा कुमारी ,नीलम कुमारी प्रखंड परियोजना समन्वयक सुनैना कुमारी, ज्ञासुद्दीन हैदर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।








