

बेनीपुर। मैथिली के लब्ध प्रतिष्ठित कवि कविवर पंडित सीताराम झा के 132 वें पुण्यतिथि के अवसर पर बहेड़ा थाना के समीप उनके पैतृक गांव चौगामा में उनके प्रतिमा का अनावरण रविवार को मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.सुरेंद्र प्रताप सिंह (Statue of poet Pandit Sitaram Jha) करेंगे।
इस संबंध में कार्यक्रम के आयोजक जीवनाथ झा अधिवक्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर कार्यक्रम को संक्षिप्त किया गया है। पूर्व के समय में बिहार सरकार के कई मंत्रियों की ओर से इस कार्यक्रम में भाग लेने की सहमति प्रदान की गई थी।
लेकिन वर्तमान में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसपी सिंह स्मारक का अनावरण करेंगे।
इस अवसर पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशि नाथ झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही कई अन्य लब्ध प्रतिष्ठित विद्वत जन कार्यक्रम में शामिल होकर कविवर को श्रद्धांजलि समर्पित करेंगे।








