बेनीपुर मुख्य बाजार में चल रहे नर्सिंग होम एवं पैथोलैब की जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.अमरनाथ झा की ओर से गठित तीन सदस्यी चिकित्सकों का जांच दल गुरुवार को कई पैथोलैब एवं नर्सिंग होम का जांच किया । डॉ अर्चना स्नेही के नेतृत्व में गठित जांच दल में डॉ. एच एन ठाकुर, डॉ. प्रभात कुमार को शामिल किया गया है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
डॉ. एचएन ठाकुर के अनुसार जांच दल ईरा अस्पताल, श्यामा माई अल्ट्रासाउंड, प्रेम डायग्नोस्टिक एवं आरबी पैथोलैब का जांच किया। जांच दल के अनुसार जांच के दौरान श्यामा माई अल्ट्रासाउंड संचालक की ओर से अभिलेख दिखाया गया।
वहीं, अन्य जांच घर एवं इरा अस्पताल संचालक की ओरसे समुचित कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया। सबों को 24 घंटा के अंदर अभिलेख का मूल पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है।
डॉ. ठाकुर ने बताया कि मुख्य रूप से जांच दल को सभी पैथोलैब एवं अस्पताल के निबंधन एवं मानक के अनुरूप संचालित होने का प्रमाण पत्र की जांच करना है।
बेनीपुर में नित्य प्रतिदिन गैर मानक के ही खुल रहे नर्सिंग होम एवं पैथोलैब संचालकों के विरुद्ध बुधवार को कुछ सामाजिक कार्यकर्ता आशीष रंजन दास के नेतृत्व में फर्जी नर्सिंग होम एवं पैथोलैब संचालन की जांच की मांग को लेकर सी एस का पुतला दहन करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
सीएस का पुतला दहन के बाद आनन-फानन में पीएचसी प्रभारी ने चिकित्सकों का जांच दल गठित कर इसका जांच प्रारंभ कर दिया है। पीएचसी प्रभारी अमरनाथ झा ने कहा कि जांच दल द्वारा सभी पैथोलैब एवं नर्सिंग होम का जांच किया जाएगा तथा फर्जी पाया जाने पर कार्रवाई के लिए सीएस को लिखा जाएगा।
इसको लेकर वर्षो पूर्व उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में बेनीपुर भरत चौक ,आशापुर, बहेड़ा आदि जगहों पर गैर मानक के संचालित पैथोलैब एवं नर्सिंग होम का जांच किया गया था। इसमें एक भी पैथोलैब मानक के अनुरूप संचालित नहीं होता पाया गया । प्रशासन द्वारा सभी लैब को सील कर दिया गया था।
लेकिन कुछ दिन बाद ही स्थानीय प्रशासन और लैब संचालकों की मिली भगत से पुन: यह धंधा गैर मानक के आधार पर ही फलने फूलने लगा है तथा चिकित्सकीय जांच के नाम पर चिकित्सक एवं लैब संचालकों की मिलीभगत से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का दोहन किया जा रहा है।
दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ता आशीष रंजन दास पी सिंह बताते हैं कि आज की यह जांच महज खानापूरी की गई है । कुछ गिनेे-चने नर्सिंग होम एवं पैथोलैब सेे कागज की मांग की गई है न की मानक के अनुसार उपलब्ध सुविधा एवं उपकरण की जांच की जा रही है।