

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। बिरौल अनुमंडल के घनश्यामपुर से लूट की एक बड़ी घटना सामने आई है। शिवनगरघाट-रसियारी पीडब्ल्यूडी सड़क पर रुचिघाट पुल के पास अपराधियों ने बेगूसराय साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव के पंकज कुमार पासवान जो बिरौल थाना क्षेत्र के हाटी गांव स्थित पंजाब की एक फाइनेंस कंपनी में सेक्टर अधिकारी से पिस्तौल के बल पर दो लाख 39 हजार रुपए लूट लिए हैं।
जानकारी के अनुसार, रुचिघाट पुल के पास अपराधियों ने ओवरटेक कर सेक्टर अधिकारी पंकज कुमार पासवान को बाइक से गिरा दिया। इसके बाद चारों अपराधी इन्हें पकड़कर नदी किनारे खेत में ले गए। वहां ले जाकर बैग से कैश और मोबाइल छीनकर कसरौर गांव की तरफ भाग गए। वहीं, विरोध करने पर पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया।
श्री पासवान ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र भ्रमण कर कंपनी की वसूली करके वे अपनी बाइक से शाम के समय घनश्यामपुर के नवटोल गांव से हाटी लौट रहे थे। इसी दौरान नरमा चौक से आगे बढ़ने पर शिवा मोइन के पास सुनसान सड़क पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने इनका पीछा कर वारदात को अंजाम दिया।
बाद में पहुंची घनश्यामपुर पुलिस ने इलाज के लिए घनश्यामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, इनके बयान पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
संजय कुमार पासवान ने पुलिस को बताया कि सभी अपराधियों की उम्र बेहद कम थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया,पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।








