

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। सुपौल बाजार हाटगाछी-बौराम मुख्य सड़क पर भीषण हादसा हो गया। सोमवार को भंथा व परवत्ता के बीच ऑटो पलटने से एक एएनएम समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना स्थित गंगसारा के कुणाल कुमार की पचास वर्षीय पत्नी प्रतिमा कुमारी की मौत हो गई।
जख्मी हालत में प्रतिमा कुमारी को इलाज के दौरान सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
जानकारी के अनुसार एएनएम प्रतिमा कुमारी तीन अक्टूबर 2019 से गौड़ाबौराम पीएचसी में कार्यरत थी। सोमवार को कोविड 19 का टीकाकरण करने के लिए दिन के करीब दस बजे सुपौल बाजार हाटगाछी से ऑटो पकड़कर कन्हैया गांव जा रही थी।
इसी दौरान भंथा व परवत्ता के बीच चालक का संतुलन बिगड़ने से ऑटो पलट कर नीचे बाढ़ के जमे पानी में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से यात्रियों को बाहर निकाला।
एएनएम प्रतिमा कुमारी ऑटो के नीचे दब गई। दबने के दौरान हालत गंभीर होने और बेहोशी की हालत में उसे सीएचसी लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।
इधर, पुनि सह थानाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घनश्यामपुर थाना को अग्रतर कार्रवाई करने को कहा गया है।








