

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एसडीओ संजीव कुमार कापर की अध्यक्षता में आम नागरिकों को सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक मतदाता बनने की अपील की गई।

एसडीओ ने उपस्थित लोगों को अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के बाद क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रखंड के विभिन्न गांव व टोला में रोड मार्च निकाला गया।इस दौरान आम नागरिकों खास कर युवा मतदाताओं को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा रखने के लिए आगे आने की अपील की गई।
मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबू परवेज हैदर हैदरी, बीडीओ प्रेम सागर मिश्र एवं शिक्षकगण सहित कई लोग मौजूद थे।









You must be logged in to post a comment.