अप्रैल,28,2024
spot_img

बिरौल में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग, सीएचसी प्रभारी ने कहा, डरें नहीं

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल,देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड के तीन विभिन्न कोरेंटाइन सेंटरों में सुरक्षित रखे गए अप्रवासियों में से चार लोगों की जांच रिपोर्ट पोजेटिव आ जाने से इन क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बिरौल अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों मे जिस प्रकार कोरोना संक्रमण होने की रिपोर्ट आ रही है इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें और वृद्धि हो सकती है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News|Jhanjharpur News| झंझारपुर में हादसों का दिन शनिवार..स्कार्पियो-ऑटो में टक्कर...बिजली पोल से टकराई बाइक

आश्चर्य तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना के जो लक्षणों की जानकारी दी गई है उसमें पोजिटिव पाए जाने वाले  कुछ व्यक्तियों में लक्षण पाए जाते हैं, और कुछ व्यक्ति में उस तरह के लक्षण नहीं दिखाई देती है। वैसे, बिरौल अनुमंडल प्रशासन व चिकित्सक की टीम इसके लिए पूरे क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं।

सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.फुल कुमार मिश्र ने देशज टाइम्स को बताया कि कोरेंटाइन सेंटर में पोजिटिव पाए जाने से आम लोगों को घबराने व डरने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सरकार, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग हैं। प्रभारी डॉ.मिश्र ने देशज टाइम्स को बताया कि आम लोग जिला प्रशासन को सहयोग करना चाहते हैं तो वे अपने घरों में ही रहें, विशेष आवश्यकता पड़ने पर मास्क लगा कर घर से बाहर निकलें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से परहेज करना ही बेहतर होगा।
देशज टाइम्स तस्वीर कैप्शन: कोरेंटाइन सेंटर मे लोगों का हालचाल लेने पहुंचे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें