

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। SVEEP के तहत मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर आरओ सह एसडीओ संजीव कुमार कापर एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबू परवेज हैदर हैदरी, बीडीओ प्रेम सागर मिश्र ने संयुक्त रूप से रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्देश पर इस रथ को 78 कुशेश्वरस्थान विधानसभा मे होने वाले उपचुनाव को लेकर निकाला गया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रथ को विभिन्न प्रकार के बैनर से सजाया गया।
इसमें वोट को अपनी आवाज बनाए, लोकतंत्र का पर्व मनाये, सच्चे लोकतंत्र की यह पहचान,प्रलोभन रहित हो मतदान सहित कई लिखे स्लोगन जो अधिकार लोकतंत्र का, कर्तव्य वोट का जागरूक करने का संदेश दे रहा है।
रथ कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव,टोला से गुजरते वक्त जगह जगह रुक कर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। मौके पर चुनाव कार्य से लगे सभी कर्मी मौजूद थे।








