

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। बिरौल अनुमंडल के नवसृजित अवर निबंधन कार्यालय को अपना भूमि नहीं है। इसे लेकर जिला समाहर्ता सह जिला निबंधन पदाधिकारी डॉ.त्याग राजन एसएम ने सीओ को निर्देश दिया है।
इसमें नवसृजित अवर निबंधन कार्यालय एवं पदाधिकारी तथा कर्मचारी के आवास के लिए सौ डिसमिस उपयुक्त भूमि चिन्हित करते हुए 15 दिनों के अन्दर हस्तांतरण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। ताकि सरकारी आश्वासन का अनुपालन किया जा सके।
जानकारी के अनुसार, गौड़ाबौराम के विधायक स्वर्णा सिंह के तारांकित प्रश्न के आलोक मे विषयांकित मामलों पर विभागीय मंत्री द्वारा भूमि की उपलब्धता के उपरांत भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करने का सरकारी आश्वासन दिया गया है। मालूम हो कि उक्त अवर निबंधन कार्यालय 1 सितंबर 20 से बिरौल मे अवस्थित पुराने जिला परिषद के कार्यालय भवन में कार्यरत है।








