बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा पोख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार से (inter exam in biraul) शुरू हुआ।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
कदाचार एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से सभी सात केंद्रों पर निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 144 धारा लागू कर दिया गया है।

एसडीओ संजीव कुमार कापर एवं एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी कई परीक्षा केंद्रों का दौरा कर वहां के सुरक्षा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने परीक्षा शुरू होने से पूर्व केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों के अलावा अन्य कोई व्यक्ति प्रवेश न करे इसका विशेष रूप से नजर रखने का निर्देश दिये। परीक्षा के प्रथम दिन दोनों पाली मे कुल 3 हजार 499 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 59 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार प्रथम दिन इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
You must be logged in to post a comment.