

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। दसवें दिन यानी 24 नवंबर को बिरौल प्रखंड के 25 पंचायतों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक (Panchayat elections in Biraul) तैयारी लगभग अंतिम पायदान पर है।
EVM की सुरक्षा में पुलिस कर्मी तैनात
चुनाव पूर्व ईवीएम की सुरक्षा में पुलिस कर्मी को लगाया गया है। पंच और सरपंच पद के लिए मतपेटियों को तैयार कर सुरक्षित कर दिया गया है।
बिरौल प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर एसडीओ संजीव कुमार कापर, एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी (Panchayat elections in Biraul) अबू परवेज हैदर हैदरी गंभीर हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वरीय पदाधिकारी के दिए जाने वाले निर्देश के आलोक में एसडीओ एवं एसडीपीओ ने बीडीओ प्रेमसागर मिश्र तथा सीओ सह दंडाधिकारी विमल कुमार कर्ण, अंचल पुलिस निरीक्षक जोगेंद्र रविदास तथा थानाध्यक्ष ब्रहमदेव सिंह को पंचायत निर्वाचन आयोग के दिशा को शत-प्रतिशत अनुपालन करने को कहा है।
साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिए।








