

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के सहसराम पंचायत अन्तर्गत अथार गांव में स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन निर्माण कराने को लेकर विधायक स्वर्णा सिंह (Question asked to Health Minister Mangal Pandey) ने स्वास्थ्य मंत्री से ऑनलाइन तारांकित प्रश्न पूछी हैं।
इसमें विधायक स्वर्णा सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडेय से पूछी कि यह बतलाने की कृपा की जाए कि बिरौल प्रखंड अन्तर्गत सहसराम पंचायत के अथार गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र संसूचित है।
उक्त उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन नहीं है। इसके कारण जनसमुदाय को चिकित्सा कार्य में काफी दिक्कतें होती हैं। विधायक स्वर्णा सिंह ने मंत्री स्वास्थ्य विभाग से पूछा कि यदि उपयुक्त खंडों का उत्तर स्वीकारत्य है तो क्या सरकार उप स्वास्थ्य केंद्र अथार का भवन करने का विचार रखती है, हां तो कब तक, नहीं तो क्यों ?











You must be logged in to post a comment.