

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। एनडीए के बाद अब आरजेडी अपनी ताकत विधानसभा उपचुनाव में लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।
इसको लेकर मंगलवार को 78 कुशेश्वरस्थान (सु) विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार गणेश भारती के नामांकन को लेकर बिरौल में पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई।
कुशेश्वरस्थान प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उमेश राय ने बताया कि 25 वर्ष के बाद आरजेडी कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से गणेश भारती के रूप में अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इससे महागठबंधन मे कॉग्रेस को छोड़ सभी घटक दल के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि हमारे उम्मीदवार 7 अक्टूबर को नामांकन करेंगे।
इसमें पार्टी के प्रभारी शिवचंद्र राय,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री वृषण पटेल, विरोधी दल के नेता ललित यादव,मधुबनी सिंघेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रहास चौपाल, अलौली के विधायक रामवृक्ष सदा,विधायक भारत भुषण मंडल, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव मुख्य रूप से उपस्थित होंगे।
जिलाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि नामांकन के बाद दिन के 12 बजे खोड़ागाछी खेल मैदान में आमसभा का आयोजन होने की बात कही।बैठक में बिरौल प्रखंड अध्यक्ष कैलाश कुमार, जयप्रकाश पासवान, कयूम फारुकी,पूर्व प्रमुख गणेश पासवान, बबलू यादव,प्रधान महासचिव मोजे सदा, प्रखंड अध्यक्ष हरेकृष्ण सदा,शिवसागर यादव मौजूद थे।








