

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। 78 कुशेश्वरस्थान (सु) विधानसभा उपचुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर रविवार को सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक सभा कक्ष (Sector officials got the task regarding Kusheshwarsthan by-election in Biraul) मे आयोजित की गई।
आरओ सह एसडीओ संजीव कुमार कापर एवं एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण बिंदु पर टास्क दी गई।
इस दौरान सभी बूथों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन देने, चुनाव के दौरान ईवीएम खराब होने पर कम समय मे उसे बदलते हुए बूथ पर पहुंचाने, नाव वाले मतदान केंद्रों पर क्षमता से अधिक वोटर नाव पर सवार नहीं होने की हिदायत दी गई।
महिला मतदान केंद्र पर पर्दानशीं महिला की प्रतिनियुक्ति करने,क्षेत्र मे एसटी/ एफएसटी मे प्रतिनियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट पुलिस के साथ काम नहीं करने, कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के तीन बिरौल, कुशेश्वरस्थान थाना एवं तिलकेश्वर ओपी
प्रभारियों द्वारा किए गए निरोधात्मक कार्रवाई की संख्या, बूथ लेखन कार्य पूर्ण कराने,रूट चार्ट समर्पित करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान कमी पाये गए बिंदुओं को आर ओ एवं एसडीपीओ ने गंभीरता से लेते हुए ससमय पुरा कर लेने का निर्देश दिये।









You must be logged in to post a comment.