

बिरौल अनुमंडल डेस्क। कुशेश्वरस्थान (सु) विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन कुल सात उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इसमें जीवछ हजारी, निर्दलीय, योगी चौपाल जन अधिकार पार्टी (जाप), अंजू देवी एलजेपी (आर), रामबहादुर आजाद निर्दलीय, विजय कुमार राम जनवादी सोसलिस्ट पार्टी, राजा राम पासवान निर्दलीय, मुकेश चौपाल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरे हैं।
इस प्रकार उपचुनाव में कुल 11 उम्मीदवारों ने विधायक पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसकी स्कूटनी शनिवार को होगी। एलजेपी (आर)ने अपना उम्मीदवार देकर कुशेश्वरस्थान उपचुनाव को और भी रोचक बना दिया है।








