

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। थाना क्षेत्र के डुमरी-सिसौनी मुख्य मार्ग पर तरबनी के निकट एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने झपाटा मार कर मोबाइल छीन लिया।
इस संबंध में डुमरी निवासी मिथुन राम ने थाना में आवेदन देते हुए इसकी शिकायत पुलिस को दी है। मिथुन ने पुलिस को दिये आवेदन कहा कि यह अपने एक साथी के साथ साइकिल पर सवार होकर मोबाइल से बात करते हुए गांव से सिसौनी चौक जा रहे थे।
इसी दौरान डुमरी-सिसौनी मुख्य मार्ग पर तरबनी के निकट एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने इनके हाथ से मोबाइल झपट कर विशनपुर की ओर फरार हो गया। पुनि सह थानाध्यक्ष ब्रहमदेव सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।








