बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। मनरेगा मजदूर सभा और खेगरामास, माले के राज्यव्यापी आह्वान पर धरना प्रदर्शन आयोजित कर रोजगार दो, बकाया मजदूरी का भुगतान करो,और मनरेगा योजनाओं में हुए लूट खसोट का जांच कराओ आदि मांग के साथ आयोजित किया गया।
इसे उपेक्षा करते हुए पी ओ ने बात करना भी मुनासिव नहीं समझा, जिसके खिलाफ मजदूर अनिश्चित कालीन धरना पर चले गए। कार्यक्रम बिसंभर पासवान के अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
इसे संबोधित करते हुए मनरेगा जिला सचिव बैधनाथ यादव ने कहा की मजदूरों,को रोजगार देना,बकाया मजदूरी का भुगतान करने में विफल पीओ मजदूरों से बात करना भी मुनासिब नहीं समझ रहे है।
इसको लेकर सभी सदस्य काफी आक्रोशित हो चुके हैं। इस ठंड के मौसम में मजदूरों ने जबाव लेकर जाने का संकल्प लिया है।श्री यादव ने कहा की रोजगार और भुगतान के बाद ही मजदूरों का आंदोलन धरना समाप्त होगा।