

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने को लेकर मंगलवार को बिरौल बस स्टैंड स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक पर राम सिंह उर्फ पप्पू सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
इसमें कोविड 19 को देखते हुए स्मारक पर झंडोत्तोलन करने की रूप रेखा तैयार की गई। इसमें अध्यक्ष श्री सिंह ने 26 जनवरी बुधवार को सुबह 08.05 बजे में शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्य शुरू करने के बाद 08.15 बजे झंडोत्तोलन करने की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी।
उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति इस समारोह में शहीद स्मारक के सदस्यों के साथ एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी झंडोत्तोलन मे उपस्थित होंगे। अध्यक्ष ने तय किये गए समय पर सभी सदस्यों को उपस्थित होने की अपील की।








