
बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। जल संसाधन मंत्री संजय झा को 78 कुशेश्वरस्थान (सु) विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रभारी बनाया (Water Resources Minister Sanjay Jha becomes election in-charge of Kusheshwarsthan by-election) गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समता पार्टी के समय से साथ रहे जदयू विधायक शशि भूषण हजारी के निधन के बाद संजय झा को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी मंत्री बनाकर लोगों के बीच एक अच्छा संदेश दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर इस क्षेत्र के लोगों पर है।
मंगलवार को बिरौल में देशज टाइम्स के साथ हुए भेंटवार्ता मे जल संसाधन मंत्री सह कुशेश्वरस्थान विधानसभा के प्रभारी मंत्री संजय झा ने कहा कि उपचुनाव में हमारे दल के उम्मीदवार भारी मतों से विजय होने वाले हैं। बहुत दिनों बाद इस तरह का नामांकन देखने को मिला है जिसमें कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के हर गांवों से लोग इसमें शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि हमारे उम्मीदवार जितने मतों से जीतेंगे हम सभी साथी बैठकर कुशेश्वरस्थान के लिए महत्वपूर्ण विकास योजना की मांग मुख्यमंत्री जी से करेंगे।महागठबंधन मे हो रहे राजनीति उठापटक पर पुछे गए सवाल पर मंत्री संजय झा ने कहा कि यह उनका मामला है। वैसे भी बिहार में अब महागठबंधन रहा नहीं। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष सह बेनीपुर विधायक अजय चौधरी उपस्थित थे।
फोटो। देशज टाइम्स के साथ वार्ता करते मंत्री संजय झा के विधायक अजय चौधरी।