

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। पुलिस फ्लैग मार्च के साथ कुशेश्वरस्थान-दरभंगा मुख्य मार्ग पर परिचालन हो रहे विभिन्न तरह के चारपहिया वाहनों की सघन जांच की गई।
एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी के उपस्थिति में बिरौल, कुशेश्वरस्थान की पुलिस ने जगह-जगह लगभग एक दर्जन से अधिक चारपहिया वाहनों की जांच की।
इस दौरान कई वाहन मालिक ने अपने को ऊपर पहुंच वाले का संबंधी होने का हवाला दिया बावजूद एसडीपीओ ने उनके बातों को अनसुनी करते हुए वैसे मालिकों के वाहनों की डिक्की,बैग,सीट आदि को बारीकी से जांच करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। पुलिस प्रशासन ने यह जांच विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर कर रही है।
फोटो। एसडीपीओ के उपस्थिति में देर शाम वाहनों का जांच करते पुलिस कर्मी।








