बिरौल में कोढ़ी से सौंआ तक पक्की सड़क का निर्माण कब होगा? पूछ रहे लोग, 3.010 किमी बनाने में क्या दिक्कत आ रही सरकार
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
बिरौल में कोढ़ी से सौंआ तक पक्की सड़क का निर्माण कब होगा? पूछ रहे लोग, 3.010 किमी बनाने में क्या दिक्कत आ रही सरकार
उत्तम सेन गुप्ता, बिरौल देशज टाइम्स। नवार्ड के तहत राज्य सरकार की ओर से वित्त पोषित योजना तरबाड़ा से कोढ़ी रोड भाया सौंआ तक पक्की सड़क का निर्माण आज तक (when will the road be built) नहीं हो पाया।
इस सड़क की लंबाई
3.010 किमी है। जिसका कार्य एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बिरौल हैं। जबकि विभाग ने संवेदक के साथ कार्य योजना से संबंधित बने एकरारनामा संख्या एसबीडी 2020-21 के मुताबिक 4 दिसंबर2020 को कार्य प्रारम्भ होने के साथ 3 दिसंबर 2021 तक सड़क निर्माण कार्य समाप्ति हो जाना था।
इसकी प्राकलन राशि
205.649 लाख के अलावा 5वर्ष रखरखाव के लिए 31.61 लाख की राशि खर्च करने का एकरारनामा विभाग और संवेदक के बीच बना हुआ है।बिरौल में कोढ़ी से सौंआ तक पक्की सड़क का निर्माण कब होगा? पूछ रहे लोग, 3.010 किमी बनाने में क्या दिक्कत आ रही सरकार
ग्रामीणों का कहना है
कि इस सड़क के निर्माण होने से बिरौल के एक लाख आबादी का सीधा संपर्क बहेड़ी प्रखंड एवं समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड के साथ साथ दरभंगा जिला मुख्यालय और समस्तीपुर जिला सड़क मार्ग से हो जाएगा।
सड़क निर्माण कार्य को लेकर
विभाग की ओर से वर्ष 2020 मे योजना से संबंधित आम सूचना का बोर्ड लगा दिया गया। लेकिन इस सड़क का निर्माण कार्य संपन्न हुआ अथवा नहीं इसका निरीक्षण करने की संबंधित अभियंता जरूरत नहीं समझते।
You must be logged in to post a comment.