

दरभंगा | जाले प्रखंड में आदर्श और पिंक मतदान केन्द्रों की तैयारी जोर पर विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य विद्यालय कमतौल बालक के मतदान केन्द्र संख्या 208 को आदर्श मतदान केन्द्र (Model Booth) घोषित किया गया है।
इस केन्द्र को आकर्षक और मतदाताओं के अनुकूल बनाने के लिए टेंट-शामियाना लगाए जा रहे हैं और मुख्य द्वार को बनावटी फूलों से सजाया जा रहा है।
प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार ने बताया
यह आदर्श मतदान केन्द्र पीडब्ल्यूडी (PWD) द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जोगियारा पंचायत के दो मतदान केन्द्रों को ‘पिंक मतदान केन्द्र (Pink Booth)’ बनाया गया है, जहां महिला मतदान कर्मी की तैनाती होगी ताकि महिला मतदाताओं को विशेष सुविधा मिल सके।
मुख्य उद्देश्य –
मतदान केन्द्रों को स्वच्छ, सुंदर और सुगम बनाकर मतदाताओं में उत्साह बढ़ाना और अधिकाधिक मतदान को प्रोत्साहित करना है।








