
दरभंगा के दोनार में तेज रफ्तार, आपा से बाहर कार, बीच सड़क पर 5 लोगों को रौंदना, बिजली पोल से टकराना और फिर, पथराव, चोटिल पुलिसकर्मी यही है, दरभंगा में तेज रफ्तार कार का कहर। जो दिखा दोनार चौक पर।
Major Accident In Darbhanga | SDPO Amit Kumar ने मोर्चा संभाला
कार ने पांच को रौंदा। पुलिस सामने आई। भड़के लोगों ने पथराव कर दिया। मामला, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दोनार चौक का है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को रौंदा। फिर बिजली पोल से टकरा गई। फिर गुस्साई भीड़ की दिखी उग्रता। मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ अमित कुमार (SDPO Amit Kumar) ने मोर्चा संभाला। पढ़िए पूरी खबर
Major Accident In Darbhanga | पुलिस पर पथराव, दो पुलिस कर्मी भी जख्मी
इस हादसे के बाद बीच बचाव करने आई पुलिस ने लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया। विरोध में भड़के स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें दो पुलिस कर्मी भी जख्मी बताए जाते है।हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कार को तोड़ फोड़ दिया और सवार लोगों की धुनाई कर दी।
Major Accident In Darbhanga | हादसे के बाद ये हुआ…
मौके पर पहुंची पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों के पथराव से एक सिपाही गोविंद कुमार घायल गए। जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल है। बताया जाता है पथराव के बाद पुलिस ने लाठी भी चार्ज किया। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
Major Accident In Darbhanga | दरभंगा जंक्शन की ओर से आना, दोनार पेट्रोल पंप के सामने, रौंदना, पोल से टकराना
प्रत्यदर्शियों का कहना है कि दरभंगा जंक्शन की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनार चौक पेट्रोल पंप के सामने दोनार निवासी मनोज दास की पुत्री राखी कुमारी(14) और सुनील मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार (16) को ठोकर मारते हुए बाइक सवार बहेड़ी थाना क्षेत्र के मौली गांव निवासी राहुल कुमार और रितिक कुमार को रौंदते हुए बिजली के खंभे से टकराने के कारण कर चालक भी घायल हो गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है।
Major Accident In Darbhanga | जख्मियों का चल रहा डीएमसीएच में इलाज, चल रही दोनों तरफ जांच
इस संबंध में मौके पर मौजूद सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि कार चालक के नियंत्रण खो देने के कारण पांच लोगों को टक्कर मारते हुए खुद भी पोल से टकरा गया है। घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। वहां जख्मियों की जांच और इलाज चल रही है। वहीं, पुलिस भी अपनी जांच और तहकीकात में जुटी है।