बिरौल, देशज टाइम्स। छठ की आस्था में संपूर्ण बिरौल डूब चुका है। जहां लोक आस्था के इस महापर्व में लोग घाटों की सफाई से लेकर घरों में निष्ठा का पावन (Chhath festival celebrations in Biraul, Darbhanga) तैयारी कर चुके हैं।
महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा नहाय खाय के साथ शुरू हो गया। छठ पूजा के प्रथम दिन छठव्रतियों महिलाओं ने अहले सुबह उठकर अपने अपने नजदीक पवित्र नदी,तालाबो में स्नान कर पूजा अर्चना की।
जानकारी के अनुसार, इलाके की विख्यात व प्रसिद्ध पोखराम के कोनी घाट जीवछ नदी में आस पड़ोस, दूर दराज के छठ व्रतियों महिलाओ की स्नान करने के लिये जनसैलाब उभड़ पड़ा।
स्नान करने के लिये छठव्रतियों महिलाओं की भीड़ अहले सुबह से जो शुरू हुई दिन भर सिलसिला चलता रहा. स्नान ध्यान,व पूजा अर्चना की। तथा नदी से जल भर कर घर लायी।
क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखा गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में छठ घाट की साफ-सफाई को लेकर दर्जनों लोगों ने खुद अपने हाथ ने कुदाल थाम कर घाट बनाया।
इस दौरान नदी,तालाबो में जमी जलकुंभी को हटाया गया, ताकि छठ व्रती महिला साफ पानी मे सूर्य को अर्ध्य दे सके। वही छठ पूजा शुरू होते ही हर जगह गांव, कस्बे छठ गीतों की आवाज से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो उठा है।
पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है। छठ पूजा को लेकर हर जगह चहल कदमी बढ़ गयी है, जहां छठ पूजा को लेकर लोग काफी उत्साह देखा जा रहा है। छठ पूजा की तैयारी को लेकर छठव्रतियों को सुपौल बाजार में पूजा सामग्री खरीदारी को लेकर दिन भर भीड़ जुटी रही।