back to top
31 अक्टूबर, 2024
spot_img

दरभंगा समेत पूरे बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने की कवायद तेज, एक्सप्रेस वे और हाई वे के 02 किमी की परिधि के 50 एकड़ जमीन में होगा औद्योगिक क्षेत्र विकसित

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

रभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Chief Secretary Amir Subhani) की अध्यक्षता में बिहार में बढ़े उद्योग, हथकरघा, हस्तशिल्प एवं रेशम उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक, उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित एवं संबंधित जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ ऑनलाइन बैठक की गयी।

बैठक में उद्योग विभाग की योजनाओं की स्थिति से प्रधान सचिव, उद्योग विभाग ने बारी-बारी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़े उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से बिहार उद्योग प्रोत्साहन नीति 2016 के अंतर्गत बिहार औद्योगिक निवेश  प्रोत्साहन  पार्षद (एसआईपीबी) का गठन किया गया है।

दरभंगा समेत पूरे बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक्सप्रेस वे और हाई वे के 02 किमी की परिधि के 50 एकड़ जमीन में होगा औद्योगिक क्षेत्र विकसित
दरभंगा समेत पूरे बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक्सप्रेस वे और हाई वे के 02 किमी की परिधि के 50 एकड़ जमीन में होगा औद्योगिक क्षेत्र विकसित

इसके अंतर्गत सुक्ष्म, लघु एवम मध्यम उद्योग के लिए 25 लाख रुपये से 50 करोड़ रुपये तक निवेश करने वाले उद्यमियों को सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा जिसमे निबंधन, वित्तीय सहायतार्थ 10से 12 %का ब्याज अनुदान  एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है। तथा राज्य सरकार अपनी स्वीकृति वैट के विरूद्ध 80%की प्रतिपूर्ति, विद्युत में 100%की प्रतिपूर्ति उद्यमियों को लौटा देती है।

वर्तमान में बिहार में 377 औद्योगिक इकाई कार्यरत हैं। इनमे दरभंगा के 7 औद्योगिक इकाई कार्यरत हैं। मेसर्स रमेश महासेठ वेयरहाउस लाधा, पिंडारुच, नूतन भव्या रूरल एग्रो सलूशन प्राइवेट लिमिटेड बहादुरपुर, मेसर्स नाडा ब्रिक्स इंडस्ट्रीज, शीशो, दरभंगा, मेसर्स बालाजी इंडस्ट्रीज, कबीरचक, दरभंगा जो प्लास्टिक बैग के पाउच पर प्रिंटिंग करती है, मेसर्स महालक्ष्मी इंडस्ट्रीज, बेला इंडस्ट्रियल एस्टेट, दरभंगा जो मैदा चिप्स बनाती है, मेसर्स अंबे फूड प्रोडक्ट्स, दोनार इंडस्ट्रियल एरिया, दरभंगा, जो कुरकुरे और नमकीन बनाती है एवं श्यामा एग्रो फूड्स दरभंगा, कोल्ड स्टोरेज,
हावीभौर के समीप शामिल हैं।।

प्रधान सचिव ने उद्योग विभाग की ओर से बताया गया कि उद्योग विभाग लघु एवं कुटीर  उद्योग के प्रोत्साहन के लिए तीन क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। जिनमें हथकरघा, हस्तशिल्प और रेशम उद्योग शामिल हैं।

बताया गया कि हस्तशिल्प में मधुबनी पेंटिंग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने मधुबनी पेंटिंग के शिल्पीयों को पटना के उपेंद्र महारथी संस्थान से जोड़ने को कहा, यह संस्थान दिल्ली एवं अन्य राज्यों में मार्केटिंग करती है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के बिरौल में PK का NDA सरकार पर हमला, बोले - लालटेन में किरासन बन जलते रहेंगे तो रोशनी लालूजी के घर में होती रहेगी

उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प में बिचौलियों से बचाने के लिए कारीगरों को सीधे लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। रेशम उद्योग के संबंध में बताया गया कि भागलपुर, बांका, नवादा, जमुई और मुंगेर में तशर रेशम, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में अंडी रेशम तथा सीमांचल में मलबरी रेशम का उत्पादन किया जाता है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए भागलपुर, बांका, नवादा, जमुई, मुंगेर में तशर एवं बेगूसराय, मुजफ्फरपुर में अंडी तथा सीमांचल क्षेत्र में मलबरी का अधिक से अधिक पौधा रोपण मनरेगा के माध्यम से कराया जाए ताकि रेशम उत्पादन में वृद्धि हो सके।

उन्होंने कहा कि उद्योग रोजगार प्रदान करता है। यदि आप उद्योग को बढ़ावा देते हैं तो रोजगार के अवसर अधिक से अधिक उत्पन्न होंगे। उन्होंने बताया कि बिहार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत 4 योजनाएं कार्यरत हैं-जिनमें मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना। इनमें केवल युवा उद्यमी योजना के उद्यमियों को ही 1 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता है,बाकी तीनों योजना में ब्याज नहीं लगता है।

यह भी पढ़ें:  ... आख़िर अचानक Darbhanga के जाले में तेजस्वी यादव ने क्यूं कहा — में उम्र का कच्चा हूं लेकिन...पढ़िए

इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख रुपये उपलब्ध कराया जाता है जिनमें 50 प्रतिशत अनुदान है एवं 50 प्रतिशत राशि पूरी किस्त मिलने तथा उद्योग चालू होने के एक वर्ष बाद से  84 किस्तों में लौटाना होता है। बताया गया कि दरभंगा में इन चारों योजनाओं के अंतर्गत 594 आवेदकों का चयन किया गया है।

इनमें से 80 को प्रशिक्षित कर राशि  40% अर्थात 400000 लाख  करा दी गई हैं। 40 आवेदकों का आरसेटी, दरभंगा( ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) के माध्यम से प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। जून 2022 तक से सभी आवेदकों को प्रशिक्षित करने हेतु पॉलिटेक्निक तथा इंजीनियरिंग कॉलेज से वार्ता की जा रही है।

भारत सरकार की योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को 10 लाख से 25 लाख रुपये तक का ऋण मुहैया कर स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

दरभंगा जिला में वर्ष 2021-22 में 100 लक्ष्य के विरुद्ध 71 आवेदन को ऋण के लिए अग्रसारित किया गया है। इसके योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के सामान्य लाभुकों को 15 प्रतिशत अनुदान पर 10 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक का ऋण तथा ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य वर्ग के आवेदकों को 25 प्रतिशत अनुदान पर ऋण प्रदान की जाती है।

इसमें स्पेशल कैटिगरी, ओबीसी, एससी/एसटी को 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसमें आवेदक को कुल परियोजना लागत का सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत एवं विशेष कैटोगरी को 5 प्रतिशत अपनी राशि लगानी पड़ती है। इस योजना के तहत स्वरोजगार हेतु वन, खनिज, खाद्य, कृषि, इंजीनियरिंग, रसायन आधारित, वस्त्र, गैर परंपरागत ऊर्जा एवं सेवा उद्योग स्थापित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Court का बड़ा फैसला — दो की जमानत पर लगी ब्रेक, प्रधानमंत्री मोदी की मां पर दिया था विवादित बयान, जानिए

सेवा उद्योग के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है बाकी क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है।  बैठक में प्रधान सचिव ने सभी जिलाधिकारी को एक्सप्रेस वे एवं हाई वे के 02 किलोमीटर की परिधि में 50 एकड़ जमीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए क्रय करने का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया।

बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु 10 हजार रुपये का ऋण पूंजी के लिए प्रदान किया जा रहा है। इसके अंतर्गत लगभग 05 हजार बुनकरों को शामिल किया गया है।  प्रधान सचिव ने सभी जिलाधिकारी को उद्यमियों के साथ मासिक बैठक करने तथा बैंकर्स की बैठक में उद्योग विभाग की भी समीक्षा करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास तथा सुल्तानिया ने जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना अंतर्गत स्थापित क्लस्टर को दी जाने वाली वित्तीय सुविधा को बढ़ा कर दो करोड़ तक करने का सुझाव दिया। प्रधान सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री कलस्टर विकास योजना के अंतर्गत ऋण की राशि 20 करोड़ रुपये तक बढ़ाई जा सकती है।

दरभंगा एनआईसी से अपर समाहर्ता-सह-प्रभारी जिलाधिकारी विभूति रंजन चौधरी, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मो. अंजारुल हसन, उद्योग विस्तार पदाधिकारी अमित कुमार एवं नंदकिशोर यादव उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में चाय नाश्ता के बाद दिखाई दबंगई, महिला दुकानदार को पीटा, कपड़े फाड़ी, परिजनों को कूटा

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सुबह-सुबह चाय-नाश्ता के पैसे मांगने...

Darbhanga के बिरौल में शिक्षक दंपती पर फायरिंग, पत्नी घायल, बदमाशों की तलाश में जुटी Darbhanga Police, जानिए क्या है पूरा मामला

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात उस...

… आख़िर अचानक Darbhanga के जाले में तेजस्वी यादव ने क्यूं कहा — में उम्र का कच्चा हूं लेकिन…पढ़िए

जाले। काजी अहमद डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें