back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News| Ghanshyampur News| नए इलाकों में घुस रहे बंदर, भारी उपद्रव, बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ा

घनश्यामपुर इन दिनों एक नई समस्या में उलझ गया है। यहां बंदरों का आतंक लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। दर्जनों लोगों को बंदरों ने काट खाया। स्थानीय अस्पताल में लोगों के इलाज का सिलसिला जारी है। बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं। कइयों ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया है। महिलाएं घरों से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। राहगीरों पर बंदरों के हमले बढ़ रहे हैं। सामानों की क्षति लगातार कर रहे बंदर यहां आतंक मचा रखा है।

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Ghanshyampur News| दरभंगा में बंदरों की दुनिया आज की नहीं है। चाहे West Dighhi, Rajkumar Ganj हो या Kadirabad, या फिर लहेरियासराय का कुछ इलाका बंदरों के आतंक से पूरा इलाका त्रस्त है। यह परेशानी बढ़ ही रही है। दरभंगा में एक नवजात को बंदर छत से नीचे भी फेंक चुका है, जिससे उसकी मौत हो गई थी। वहीं, घरों से बाहर बंदरों का आतंक आम है। इसे रोकने की कोशिश पहल भी नहीं हुई है आजतक।

Darbhanga News| Ghanshyampur News|अब बंदरों की फौज  ग्रामीण इलाकों में मचा रहे आतंक

इसी का नतीजा है, अब बंदरों की फौज शहर से दूर ग्रामीण इलाकों में घुसकर आतंक मचाना शुरू किया है। नए-नए इलाकों की तलाश इन बंदरों ने कर ली है। दरभंगा के नए इलाके में घुसे बंदर, भारी उपद्रव मचा रहे हैं। इसका सबसे ताजा प्रमाण घनश्यामपुर का इलाका है। यहां बंदरों के आतंक से बच्चों ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया है। जहां, दरभंगा शहर के कई इलाके बंदरों के आतंक से ग्रस्त हैं। वहीं, घनश्यामपुर और सिंहवाड़ा में नए-नए पहुंचे बंदरों की यह दहशत नई बात है।

Darbhanga News| Ghanshyampur News| शहर में दशकों से बंदरों का चल रहा साम्राज्य

वैसे, दरभंगा शहर के लिए बंदरों का आतंक हाल ही में शुरू नहीं हुआ है। दशकों से यहां बंदरों का आतंक है। लेकिन, घनश्यामपुर और सिंहवाड़ा जैसे इलाकों में इनकी धमाचौकड़ी बढ़ने से स्थिति अब विस्फोटक होने लगा है।

Darbhanga News| Ghanshyampur News|घनश्यामपुर में लोगों पर हमला, जख्मी करना आम बात

जानकारी के अनुसार, घनश्यामपुर में बंदरों ने लोगों को काटना भी शुरू कर दिया है। इस आतंक में लोग अब दहशत में आ गए हैं। हालात यह है कि बंदरों के हमले से बच्चों ने स्कूल जाना भी छोड़ना शुरू कर दिया है। सबसे अधिक परेशानी गनौन पंचायत के दथुआ में है। यहां बंदरों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है।

Darbhanga News| Ghanshyampur News|घर से सामान उठाकर ले जाना, राहगीरों पर हमला, खुलेआम

घर से सामान उठाकर ले जाना। छतों पर घंटों डेरा जमाए रखना। पेड़ों को हिलाना। पत्तों को तोड़ना। रास्ते से जा रहे राहगीरों पर हमला करना आम बात हो गई है। सबसे अधिक परेशानी बच्चों और महिलाओं के साथ बाइक सवार लोगों की है। बाइक से जा रहे लोगों के सामने अचानक से बंदर के आने से चालक गिर रहे हैं। इससे लोगों में दहशत का माहौल है।

Darbhanga News| Ghanshyampur News|देथुआ में काफी उपद्रव मचा रहे बंदर

गनौन पंचायत के देथुआ में इन दिनों बंदरों के आतंक से विवाद बढ़ गया है। बंदर घर की छतों पर लगे टीवी, एंटिना, पानी की टंकी की छतरी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं उत्पाती बंदरों के डर से लोग छतों पर अपने कपड़े या कोई भी सामान नहीं रख पा रहे हैं।

Darbhanga News| Ghanshyampur News| रामचंद्र शर्मा ने बताया, काफी दहशत में हैं

इतना ही नहीं यह राहगीरों पर हमलावर हो जाते है। जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया है अभी तक एक दर्जन से अधिक बच्चो को बंदर काट लिया है। वहीं, रामचंद्र शर्मा ने बताया है कि जिस कारण से स्कूली बच्चे घर से स्कुल नही जाते न ही घर से बाहर निकलते हैं।

Darbhanga News| Ghanshyampur News| कई बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंच रहे अभिभावक

वहीं, बंदर के काटने के बाद परिजनों ने अपने बच्चे अरविंद कुमार, सूरज कुमार, आयुष कुमार, चंदन कुमार अमित कुमार को इलाज के लिए पीएचसी घनश्यामपुर में लाया जहा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बच्चों को घर भेज दिया।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -