back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा में अब पंचायत कर्मियों के वेतन पर संकट, होगा उपस्थित के आधार पर भुगतान, आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण का रास्ता साफ, हटेंगे शहर से होर्डिंग्स

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडदकर सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी समेकित बाल विकास परियोजनाएं की ओर से बिरौल में लंबित आम सभा के आयोजन के संबंध में बताया गया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौल को लिखित प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया।
 

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजनाएं) डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण के लिए 200 से ज्यादा प्लॉट चिन्ह्ति कर लिए गए हैं।

इसके अलावा जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार 73 विद्यालयों में आंगनवाड़ी केंद्र के लिए स्थल चिन्ह्ति कर लिए गए हैं। बैठक में बताया गया कि संबंधित प्रधानाध्यापक की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है।

 

दरभंगा में अब पंचायत कर्मियों के वेतन पर संकट, होगा उपस्थित के आधार पर भुगतान, आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण का रास्ता साफ, हटेंगे शहर से होर्डिंग्सबैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए अन्यत्र भी भूमि चिन्हित कर उसका अलग से प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि हायाघाट में आशा फेसिलेटर ने दो कमरा बंद कर रखा गया है। संबंधित अंचलाधिकारी ने बताया कि इसे खुलवा दिया गया है।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजना सद्भाव मंडप के संबंध में बताया गया कि अलीनगर एवं हायाघाट में स्थल उपलब्ध करा दिया गया है। गौड़ाबौराम के अंचलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए 02 दिनों में भूमि चिन्ह्ति कर लिया जाएगा।
भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सदर ने भरत कुमार के सेवांत लाभ भुगतान के लिए अंचलाधिकारी, सदर को अंतिम वेतन प्रमाण पत्र (एलपीसी) उपलब्ध कराने को कहा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga 'अजूबा' निर्माण पर High Court का ब्रेक — घरों से ऊंची बन रहीं सड़कों और नालियों पर लगी तत्काल रोक, जानिए

जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज ने बताया कि जाले के बंसत एवं अलीनगर के सुहरत पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराने हेतु आवंटन प्राप्त हो चुका है। स्थल प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ करवा दिया जायेगा।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत सरकार भवन में पंचायत स्तरीय कर्मियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठने का निर्देश जिलाधिकारी की ओर से जारी किया गया है, लेकिन अब भी कई पंचायत कर्मी पंचायत सरकार भवन में नहीं बैठ रहे हैं।

 

निर्देश दिया गया कि अब उनके वेतन का भुगतान उपस्थित के आधार पर ही किया जाएगा। ई-ऑफिस के संबंध में बताया यगा कि 01 दिसम्बर से सभी कार्यालयों को अनिवार्य रूप से अपनी संचिका ई-ऑफिस के माध्यम से ही भेजना है।

बैठक में दरभंगा शहर के मिर्जापुर अवस्थित गौशाला की जमीन को लेकर भी चर्चा की गयी। मीण विकास विभाग की ओर से बताया गया कि 19 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्लूपीयू) का निर्माण भूमि के अभाव में लंबित है। इस पर सभी संबंधित अंचलाधिकारी को अविलंब अपने अंचल के लिए चिह्नित पंचायतों में भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में कहां लगी भीषण आग? गुलाम मुस्तफा और वसीम राजा की दुकान समेत 3 जलकर राख; 8 लाख की संपत्ति का नुकसान

उप विकास आयुक्त ने कहा कि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में अमूमन सूखा कचरा ही जाता है और यह ई-रिक्शा से ले जाया जाता है, इसे कहीं पंचायत के बीच में बसावट से थोड़ा हटकर बनवाया जा सकता है। इससे उतनी दुर्गध नहीं आती है, जिससे कि बसावट को परेशानी हो सके।

उन्होंने संबंधित अंचलाधिकारियों को बसावट के समीप सड़क किनारे भूमि नहीं मिलने पर ई-रिक्शा जाने योग्य बसावट के पास की खाली परती भूमि चिन्ह्ति करने का निर्देश दिया गया।

दरभंगा में अब पंचायत कर्मियों के वेतन पर संकट, होगा उपस्थित के आधार पर भुगतान, आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण का रास्ता साफ, हटेंगे शहर से होर्डिंग्सबैठक में बताया गया कि जल-जीवन-हरियाली योजना के अन्तर्गत अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अब केवल 14 तालाब ही शेष रह गए हैं। जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कई अंचलों में अंचलाधिकारी के लॉगिन पर पीएम किसान सम्मान योजना का आवेदन लंबित है।

सभी संबंधित अंचलाधिकारी को शीघ्र ही आवेदन का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। नोडल आई.टी. सेल पूजा चौधरी ने माननीय मुख्यमंत्री जनता दरबार के आवेदनों की स्थिति से सभी को अवगत कराया। इस पर संबंधित पदाधिकारियों को ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के जाले में चुनाव अव्यवस्था — रतनपुर में सिर्फ 60.1% मतदान, ग्रामीणों ने कहा- 'मतदाता सूची में गड़बड़ी से घटी वोटिंग'; क्षेत्रवार सूची बनाने की मांग

बुधवारी जांच के संबंध में बताया गया कि अब प्रत्येक माह में सभी पंचायतों की जाँच होगी। इसके लिए 05 ग्रुप में पंचायतों को बाँटा गया है और अगले माह पुनः उसी पंचायत की जाँच अन्य पदाधिकारी से करायी जाएगी और दोनों जाँच प्रतिवेदन की तुलनात्मक समीक्षा की जाएगी।

 

दरभंगा नगर निगम की ओर से बताया यगा कि कर्पूरी चौक से सैदनगर तक अंडरग्राउड नाला का निर्माण किया जाना है। इसलिए संबंधित विभाग अपना होर्डिग्स हटवा लें। साथ ही सुधा का काउन्टर को अन्यंत्र स्थानातरित किया जाए।

 

दरभंगा में अब पंचायत कर्मियों के वेतन पर संकट, होगा उपस्थित के आधार पर भुगतान, आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण का रास्ता साफ, हटेंगे शहर से होर्डिंग्सबैठक में मनीगाछी के चनौर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, बेनीपुर के माधोपुर माध्यमिक विद्यालय, तारडीह के मध्य विद्यालय, राजा खड़वार, घनश्यमापुर के पाली, हनुमाननगर के प्राथमिक विद्यालय अम्बेदकर नगर एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, तिलकाई की भवन संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को इन विद्यालयों के भवन संबंधित समस्या को तुरन्त समाधान करने का निर्देश उप विकास आयुक्त ने दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकरी सदर स्पर्श गुप्ता, उप निदेशक, जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपुर शंभु नाथ झा, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल संजीव कुमार कापर, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर राकेश रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, जिला योजना पदाधिकरी नवीन कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में घर-घर पहुंचेगा न्याय! 09 नवंबर को आप बनेंगे नि:शुल्क विधिक जागरूक, डोर-टू-डोर

दरभंगा | 09 नवम्बर को नि:शुल्क विधिक सहायता के लिए डोर-टू-डोर अभियान, जरूरतमंदों को...

Darbhanga में वामपंथ का सितारा नहीं रहा, मिट्टी की ढे़र से टकराई बाइक, वाहन ने कुचला, CPI (ML) के शीर्ष जिला नेता Manoj Yadav...

दरभंगाा के बिरौल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। ऐन चुनावी मौसम...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें