

Darbhanga News | Ashok Nayak, Darbhanga BJP District Spokesperson | साजिश है ये उन्माद…दरभंगा भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक नायक (Ashok Nayak, Darbhanga BJP District Spokesperson) ने दरभंगा में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस पर उपद्रवियों के उपद्रव को साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा, यह धार्मिक उन्माद, बिहार की सरकार को बदनाम करने की साजिश है।
Darbhanga News | Ashok Nayak, Darbhanga BJP District Spokesperson | अगर, पूजनोत्सव से पहले ठोस तैयारी होती तो उपद्रवियों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होते
उन्होंने कहा, सरस्वती पूजा से पूर्व पुलिसिया तैयारी में कमी रह गई। अगर, पूजनोत्सव से पूर्व इसकी सघन तैयारी होती, ठोस कार्रवाई होती तो उपद्रवियों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होते।

Darbhanga News | Ashok Nayak, Darbhanga BJP District Spokesperson | नायक ने सवाल उठाया, पूछा, जब पूजा के पहले, सभी थानों पर स्थानीय लोगों के साथ शांति समिति की बैठकें हुईं तो फिर ये कैसा उपद्रव
श्री नायक ने सवाल उठाया। पूछा, जब पूजा के पहले, सभी थानों पर स्थानीय लोगों के साथ शांति समिति की बैठकें हुईं तो फिर ये कैसा उपद्रव। उन्होंने प्रशासन समेत शांति समिति के सदस्यों से सवाल दागा, क्या यह बैठक सिर्फ कागजी थी?
Darbhanga News | Ashok Nayak, Darbhanga BJP District Spokesperson | तय है। जिले के नए एसएसपी इससे अनभिज्ञ थे
उन्होंने, स्पष्ट कहा। तय है। जिले के नए एसएसपी इससे अनभिज्ञ थे। एसएसपी को पूर्व में घटित ऐसी शक्तियों की घटनाओं से अवगत नहीं कराया गया। एसएसपी को पूर्व की घटनाओं से अवगत कराया जाना चाहिए था? जो नहीं हुआ?
Darbhanga News | Ashok Nayak, Darbhanga BJP District Spokesperson | पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते अशोक नायक ने कहा, यह शर्मनाक है…
उन्होंने, ऐसे में पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते कहा, यह शर्मनाक है। ऐसी घटनाएं साबित करती हैं, नए पदस्थापित थाना प्रभारी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे। तय है, कमजोर भी साबित हुए। उपद्रवियों के सामने बौना दिखना, कहीं से उचित नहीं है। यह शर्मसार करता है।
Darbhanga News | Ashok Nayak, Darbhanga BJP District Spokesperson | मगर, समय रहते कार्रवाई नदारद होना क्या कहलाता है
अशोक नायक ने पूछा, जब सदर प्रखंड के भालपट्टी थाना प्रभारी मुड़िया गांव में 22 जनवरी की घटना से अवगत थे। जब कांड संख्या 51/24, में 23 जनवरी 24 को कई उपद्रवियों को नामजद किया जा चुका था। मगर, समय रहते कार्रवाई नदारद होना क्या कहलाता है। अगर समय रहते कठोर कार्रवाई की गई होती, तो इस तरह की शर्मनाक और धार्मिक उन्माद फैलाने की घटना से हम बच जाते।
Darbhanga News | Ashok Nayak, Darbhanga BJP District Spokesperson | फिर, पहले से तैयारी क्यों नहीं थी?
श्री नायक ने कहा, यही भालपट्टी थाना प्रभारी राज कुमार सिंह जब मब्बी थाना प्रभारी थे, तब भी इनकी निष्क्रियता से बड़ी घटना घट चुकी थी। थाना प्रभारी को शांति समिति की बैठक के मध्यम से पता था कि यह मुड़िया गांव अतिसंवेदनशील इलाका है। फिर, पहले से तैयारी क्यों नहीं थी? धारा 107 के तहत असमाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई नहीं करना क्या दर्शाता है। आखिर किया क्यों नहीं गया?
Darbhanga News | Ashok Nayak, Darbhanga BJP District Spokesperson | दरभंगा जैसे शांत जिले को अशांत करने की सुनियोजित गंभीर षडयंत्र रचना, असहनीय है
वहीं, बेनीपुर बहेड़ा बाजार में भी मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के समय घटी घटना बहेड़ा थाना प्रभारी की निष्क्रियता का परिणाम है। उपद्रवियों ने सुनियोजित तरीके से धार्मिक उन्माद फैलाया। दूसरे धर्म की पूजा-पाठ को ठेस पहुंचाया। दरभंगा जैसे शांत जिले को अशांत करने की सुनियोजित गंभीर षडयंत्र रचना, असहनीय है।
Darbhanga News | Ashok Nayak, Darbhanga BJP District Spokesperson | विसर्जन जुलूस को रोकना, रोड़ेबाजी करना,हमें सोचने को विवश करता है
विसर्जन जुलूस को रोकना, रोड़ेबाजी करना, तेजाब से हमला, घर में घुसकर लूटपाट करने की घटना को अंजाम देना, हमें सोचने को विवश करता है। श्री नायक ने मांग करते प्रशासन और सरकार से कहा, मुड़िया कांड में उपद्रवियों से जब्त मोबाइल की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।
Darbhanga News | Ashok Nayak, Darbhanga BJP District Spokesperson | कट्टरपंथी युवकों पर देशद्रोह की धारा लगे, भाईचारे को कमजारे करने वाले बख्शे ना जाएं
आपत्तिजनक ग्रुप बनाने वाले कट्टरपंथी युवकों पर देशद्रोह की धारा लगाते हुए उन्हें चिहि्त करते कार्रवाई हो। अमन पसंद लोगों को शांति प्रदान करना, प्रशासनकी जिम्मेदारी है ताकि, इस भाईचारे को खत्म करने की साजिश का पर्दाफाश हो सके। इस कोशिश को कभी कामयाबी नहीं मिले।
Darbhanga News | Ashok Nayak, Darbhanga BJP District Spokesperson | बिहार सरकार और जिला पुलिस प्रशासन को बदनाम करने की साजिश… गंभीरता जरूरी है
ऐसे, व्हाट्एप ग्रुप के सभी एडमिनों को गिरफ्तार किया जाए। यह घटना बिहार सरकार और जिला पुलिस प्रशासन को बदनाम करने की साजिश है। डीएम राजीव रौशन और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी अविलंब इन सभी घटनाओं को गंभीरता से लें। इसकी विस्तारित और विस्तृत जांच कराएं। दोषी थाना प्रभारियों के साथ सभी उपद्रवियों पर कठोर करवाई करें।









You must be logged in to post a comment.