back to top
22 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News| Benipur News| तरौनी के जविप्र डीलर Suspended… या Acquitted? बड़ा Confusion है भाई…!

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Benipur News| तरौनी के जविप्र डीलर Suspended… या Acquitted? बड़ा Confusion है भाई…! जहां,बेनीपुर में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दरभंगा ने अपने एक अपील बाद में बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के तरौनी पंचायत अंतर्गत जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अनिल कुमार झा का निलंबित रखते हुए संलग्न उपभोक्ता को अन्य जन वितरण प्रणाली के दुकान में संबद्ध करने का निर्देश बेनीपुर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है।

Darbhanga News|Benipur News| परमानंद झा ने लोक शिकायत निवारण में परिवाद पत्र दायर कर

जानकारी के अनुसार, तरौनी पंचायत के समाजसेवी परमानंद झा ने बेनीपुर लोक शिकायत निवारण कार्यालय में परिवाद पत्र दायर कर तरौनी पंचायत के जनवितरण विक्रेता अनिल कुमार झा की ओर से राज्य से बाहर रहकर राशन दुकान संचालित करने का आरोप लगाया था।

Darbhanga News| Benipur News| परिजन के इलाज के लिए दिल्ली जाने आने की बात बताई गई थी

इसमें स्थानीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने स्थानीय प्राधिकार के जांच प्रतिवेदन के आलोक में उपभोक्ता को आवश्यक सामग्री जनवितरण प्रणाली के दुकानदार से प्राप्त होने की बात बताई गई थी। और डीलर श्री झा की ओर से स्वयं एवं परिजन के इलाज के लिए दिल्ली जाने आने की बात बताई गई थी।

Darbhanga News| Benipur News| शिकायत कर्ता अपने अपील वाद में स्पष्ट रूप से साबित करने में सफल रहे

लेकिन शिकायत कर्ता अपने अपील वाद में स्पष्ट रूप से साबित करने में सफल रहे कि डीलर श्री झा वर्षों से प्राइवेट फार्म में नौकरी कर रहे हैं।उनके छोटे भाई दिलीप कुमार झा दुकान संचालित करते आए हैं। इनमें व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है।

Darbhanga News| Benipur News| जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मामले को लेकर गंभीर

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त जनवितरण विक्रेता के अनुज्ञप्ति को स्थगित रखते हुए उपभोक्ताओं को अन्य दूकान में संबंद्ध करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -