Darbhanga News: Darbhanga, Madhubani, Samastipur बस पड़ाव नए एजेंडे पर, यहां दिखेगा नव रूप| जहां, दरभंगा प्रमंडल के (Darbhanga, Madhubani, Samastipur bus stand on new agenda, new look will be seen here। DeshajTimes.Com) आयुक्त सह अध्यक्ष बस पड़ाव सुरक्षित जमा निर्माण समिति मनीष कुमार की अध्यक्षता में आज सभा कक्ष में (आरटीए) रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी और बस पड़ाव सुरक्षित जमा निर्धारण समिति की बैठक हुई।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
समस्तीपुर में सिंघिया मौजा, जहांगीरपुर, शिवाजी नगर, रोसड़ा और मधुबनी में लखनौर के बस स्टैंड
बस मालिक की ओर से दस आपत्ति आवेदन पत्र दिया गया। इसपर आज सुनवाई कर आयुक्त मनीष कुमार की ओर से निष्पादन किया गया। जिले में तीन बस पड़ाव के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। समस्तीपुर में सिंघिया मौजा, जहांगीरपुर, शिवाजी नगर, रोसड़ा और मधुबनी में लखनौर के बस स्टैंड के निर्माण के लिए भी समीक्षा की गई।
दरभंगा के दोनार के पास अपर समाहर्ता को सरकारी जमीन चिन्हित करने का निर्देश
सुरक्षित जमा राशि के संबंध में भी मामला आया जिस पर विमर्श किया गया। दरभंगा के दोनार के पास अपर समाहर्ता को सरकारी जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। ताकि, बस स्टैंड निर्माण कर नागरिक सुविधा प्रदान की जा सके।
एकमी के पास भी सरकारी जमीन को चिन्हित कर बस पड़ाव
बड़े बस का परिचालन नगर निगम क्षेत्र में प्रतिबंधित किया गया है। एकमी के पास भी सरकारी जमीन को चिन्हित कर बस पड़ाव बनाने पर भी विचार किया गया। आज की बैठक में डीएम दरभंगा राजीव रौशन, राजेश कुमार आरटीओ, नीरज कुमार दास अपर समाहर्ता, सत्येंद्र प्रसाद उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।