मई,8,2024
spot_img

दरभंगा में B व C केटेगरी के शहरों से आए प्रवासी अब सीधे होम क्वारंटाइन में जाएंगे, जानिए अपडेट

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा है कि अब बी.व सी. केटेगरी के राज्यों-शहरों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को स्क्रीनिंग करके होम क्वारंटाइन में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा  कि सरकार के इस आशय की जानकारी संबंधित सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों व वरीय प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी को दी गई है।

कहा कि कल 25 मई  से सभी प्रखंडों में संचालित क्वारंटाइन केन्द्रों में ठहरे हुए बी. व सी. केटेगरी के प्रवासियों की अभियान चलाकर स्वास्थ्य परीक्षण व स्क्रीनिंग कराई जाए। साथ ही,डॉक्टरों से प्रमाण पत्र लेकर उन्हें होम क्वारंटाइन में भेज दी जाए। उन्होंने यह बात कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में कही।

उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील राज्यों व शहरों से आ रहे सभी प्रवासी कामगारों को प्रखंड क्वारंटाइन में रखा जाएगा, लेकिन इसके बाहर अन्य राज्यों/शहरों से आने वाले प्रवासी कामगारों की स्क्रीनिंग कराकर उन्हें सीधे होम क्वारंटाइन में भेजी जाएगी।दरभंगा में B व C केटेगरी के शहरों से आए प्रवासी अब सीधे होम क्वारंटाइन में जाएंगे, जानिए अपडेट
उन्होंने कहा है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से दरभंगा रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को अब संबंधित प्रखंड मुख्यालय में भेजा जाएगा। वहां उनलोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए जाने पर उन्हें अपने घर भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Bihar MLC Oath News | LokSabha Chunav के बीच CM Nitish, Rabri Devi के साथ 11 सदस्यों ने ली शपथ

स्पष्ट किया गया कि दिल्ली, मुम्बई, कोलकत्ता, पूणे, सूरत, अहमदाबाद से आने वाले प्रवासी मजदूरों को अभी प्रखंड क्वारंटाइन अथवा जगह की कमी होने पर पंचायत क्वारंटाइन में भेजा जाए।

डीएम डॉ.एसएम ने सभी वरीय प्रखंड प्रभारी को प्रखंड अंतर्गत सभी क्वारंटाइन केन्द्रों में ठहरे हुए प्रवासी मजदूरों का विश्लेषण कर उनकी स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए उनलोगों को होम क्वारंटाइन कराने का निर्देश दिया है। इसके पूर्ब सभी संबंधित जन प्रतिनिधियों को भी सरकार के इस निर्देश से अवगत करा देने को कहा गया है ताकि कोई भरम की स्थिति नहीं रहे।

यह भी पढ़ें:  Bihar News|Bhagalpur Crime News| मकान मालिक की बेटी से अवैध संबंध, युवा ठेकेदार को अगवा कर, कार में जिंदा जलाया, जंगल में जली कार से मिली लाश

बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंड क्वारंटीन केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ज्यादा संख्या में टीम गठित करने का निदेश दिया गया है। बीडीओ, सीओ से कहा गया है कि प्रखंड व पंचायत क्वारंटाइन केन्द्रों में आवासित मजदूरों को सैनिटरी किट्स उपलब्ध करा दी जाए। उनका मोबाइल व आधार का डाटा बेस संग्रह कर कोविड पोटल पर अपलोड कर दी जाए ताकि उनको मुफ्त खाद्यान्न एवं नगद राशि की आपूत्ति किया जा सके।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Inter School Quiz Competition Inquisitive: 9 स्कूली टीमें फाइनल में

बैठक में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, सहायक समाहर्त्ता विनोद दूहन/प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रभारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।दरभंगा में B व C केटेगरी के शहरों से आए प्रवासी अब सीधे होम क्वारंटाइन में जाएंगे, जानिए अपडेट

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें