अप्रैल,29,2024
spot_img

दरभंगा में फ्लड प्रोटेक्शन में नई तकनीक का होगा इस्तेमाल,डीएम ने लिया दीवार निर्माण का जायजा

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बुधवार को सीएम आर्ट्स कॉलेज में नदी  किनारे दीवार निर्माण कार्य का स्पॉट निरीक्षण किया। यह दीवार बाढ़ के पानी को दरभंगा शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए खड़ी की जा रही है। डीएम डॉ.एसएम ने बताया कि कि इस बार फ्लड प्रोटेक्शन में नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

डीएम डॉ.एसएम ने कहा कि कटाव को रोकने के लिए आयरन शीट पाइल ड्राइविंग तकनीक का पहली बार इस्तेमाल किया गया है। इस तकनीक के इस्तेमाल किए जाने से बांध में अतिरिक्त मजबूती प्राप्त होगी और पानी का रिसाव भी रूकेगा।

मौके पर डीएम डॉ.एसएम ने कहा कि गत साल दरभंगा में छह जगहों पर कटाव हुआ था। जल संसाधन विभाग की ओर से सभी कटाव स्थलों की मरम्मति कार्य किया जा रहा है। समीक्षा में पाया गया कि अबतक औसतन 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News |Home Minister Amit Shah | हवा में कुछ सेंकेंड झूल गया Amit Shah का हेलीकॉप्टर...बड़ा हादसा टला

वहीं ककोढ़ा, कैथवार, कुमरौल, मंसा कटाव स्थलों पर अभी 50-70 प्रतिशत ही कार्य पूरा हुआ है। डीएम ने इस बचे हुए कार्य को तेज़ी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

समीक्षा के दौरान डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता से  फ्लड प्रोटेक्शन में नई तकनीक का इस्तेमाल के बारे में विस्तार से चर्चा की। कहा कि कटाव को रोकने के लिए आयरन शीट पाइल ड्राइविंग तकनीक का हम  पहली बार इस्तेमाल कर  रहे  हैं, इस तकनीक के इस्तेमाल किए जाने से बांध में अतिरिक्त मजबूती प्राप्त होगी और पानी का रिसाव भी रूकेगा, ऐसे में  इसपर गंभीरता से कार्य किया जाए। दरभंगा में फ्लड प्रोटेक्शन में नई तकनीक का होगा इस्तेमाल,डीएम ने लिया दीवार निर्माण का जायजा
जिलाधिकारी द्वारा इसी क्रम में शहरी सुरक्षा तटबंध का निरीक्षण किया गया और कार्यपालक अभियंता को रेन कट का आक़ लन कर तुरंत मरम्मति कराने का निदेश दिया गया. जल संसाधन विभाग एवं बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल के सभी कार्यपालक अभियंतागणों को 15 जून 2020 तक अनिवार्य रूप से फ्लड प्रोटेक्शन का कार्य पूरा करने, तटबंध के कमजोर बिन्दुओं को चिन्ह्ति कर वहां पर पर्याप्त संख्या में सैंड बैग संग्रहित रखने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि जून माह से ही सभी अभियंतागण पूरे एलर्ट मोड में रहेंगे। सभी कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंताओं के साथ बांध पर ही कैप करेंगे। तटबंधों की निगरानी हेतु पर्याप्त संख्या में होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति करा लेंने को भी कहा गया है।
हिदायत दिया गया है कि सभी तटबंधों पर सतत् निगरानी रखी जाये, ताकि पिछले साल जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो। जल संसाधन विभाग के सभी अभियंतागणों को पूरी क्षमता के साथ कटाव स्थल की मरम्मति एवं तटबंधों की मजबूतीकरण का कार्य पूरा करने को कहा गया है।दरभंगा में फ्लड प्रोटेक्शन में नई तकनीक का होगा इस्तेमाल,डीएम ने लिया दीवार निर्माण का जायजा

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | अपहरण-हत्या में 28 साल बाद Ex MLA Tarakeshwar Singh को उम्रकैद

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें