back to top
8 सितम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga-Muzaffarpur रेल लाइन निर्माण कार्य का रास्ता साफ, पढ़िए वंदे मातरम् का दरभंगा कनेक्शन, साथ में, दरभंगा से हवाई उड़ान में जहाजों के बेतहाशा भाड़े पर क्या होने वाला है…

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में सांसद गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक हुई।

बैठक में मधुबनी के सांसद डॉ.अशोक कुमार यादव, नगर विधायक संजय सरावगी, जाले के विधायक जीवेश कुमार मिश्रा, बेनीपुर विधायक विनय कुमार चौधरी, विधायक मिश्री लाल यादव, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, जिला परिषद् अध्यक्ष रेणु देवी एवं पूर्व विधायक अमर नाथ गामी, मानोनित सदस्य कन्हैया पासवान एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। पढ़िए पूरी खबर

बैठक में गत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान बताया गया कि दरभंगा हवाई अड्डा को जिला प्रशासन की ओर से जमीन उपलब्ध करायी जा चुकी है।

एप्रन बनाने की कार्रवाई चल रही है। 2.42 एकड़ पर 32 करोड़ रूपये की लागत से पहला एप्रोन का निर्माण कार्य जारी है। बताया गया कि 12 प्रतिशत काम हो गया है, 31 अक्टूबर तक इस एप्रोन का कार्य पूरा हो जाएगा।

जंगली जानवर के संबंध में बताया गया कि वन विभाग की ओर से जंगली जानवर को हटाया गया था, लेकिन पुनः कुछ जंगली जानवर देखा गया है।

बैठक में उपस्थित वन प्रमंडल पदाधिकारी को पुनः जंगली जानवर को हवाई अड्डा क्षेत्र से हटवाने का निर्देश दिया गया। हवाई अड्डा पर जनप्रतिनिधियों के लिए प्रोटोकॉल पदाधिकारी को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही बताया गया कि दरभंगा हवाई अड्डा पर मैथिली भाषा में उद्घोषणा की जा रही है।

सांसद ने कहा कि दरभंगा के लिए तथा दरभंगा से उड़ान भरने वाले सभी हवाई जहाज के अन्दर मैथिली में उद्घोषणा की जाए। अपर समाहर्त्ता ने बताया कि दरभंगा हवाई अड्डा के समीप अस्थाई पार्किंग का निर्माण कराया गया है।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की गयी है। सांसद ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पुनः करने का निर्देश दिए गए। बैठक में कई सदस्यों ने दरभंगा हवाई अड्डा से उड़ान भरने वाले जहाजों में अत्यधिक भाड़ा लेने का मामला उठाया।

बताया गया कि स्पाइस जेट एवं इंडिगो उड़ान योजना के तहत सेवा प्रदान कर रही है, लेकिन भाड़ा अत्यधिक लेने की शिकायत है। इसपर सांसद ने अगली बैठक में दोनों कंपनी के वरीय अधिकारी को बैठक में बुलाने का निर्देश दिया।

बैठक में बताया गया कि वन डिस्ट्रक्ट वन प्रोडक्ट के तहत मखाना के उत्पाद के लिए काउंटर देने की कार्रवाई अंतिम चरण में है। छिनतई की घटना न हो सके, इसके लिए दिल्ली मोड़ से हवाई अड्डा तक सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए एयरपोर्ट ऑथिरिटी को पत्र लिखने को कहा गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Breaking| कमतौल में रहमत की हत्या के बाद बवाल, आगजनी, शव के साथ सड़क जाम...“अभी 1 मर्डर हुआ है, 3 बाकी हैं” देखें VIDEO

बैठक में रेलवे के वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि 10 आरओबी में से 02 आरओबी यथा  दोनार एवं मोहम्मदपुर का निर्माण करने के लिए बीआरडीसीएल को अधिकृत किया गया है, शेष 08 आरओबी का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से किया जाएगा। इनमें से 05 के लिए निविदा प्रकाशित हो गयी है। शेष 03 पर भी तेजी से कार्रवाई चल रही है।

सांसद ने तत्काल मोटरसाइकिल एवं ई-रिक्शा के लिए लो कॉस्ट आरओबी लहेरियासराय चट्टी गुमटी एवं पंडासराय में बनवाने का निर्देश रेलवे के वरीय पदाधिकारी को दिए, ताकि गुमती पर वाहनों का दवाब कम हो सके।

बैठक में मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि गोपालपुर से आगे की गुमटी अकार्यरत रहता है, उसके स्थान पर गोपालपुर में उस गुमटी को शिफ्ट कर के ले आया जाए, जहां रेलवे लाइन पार करने में खतरे की संभावना बढ़ गई है।

जाले के विधायक ने कहा कि छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन पर कम्प्यूटरीकृत आरक्षण काउंटर बनाया जाए। बिजली हॉल्ट के समीप सड़क चौड़ीकरण करने की मांग की गयी।

सांसद ने कहा कि सभी स्टेशनों पर शेड बनाया जाए, बैठने की व्यवस्था हो, अन्य जन सुविधा की व्यवस्था भी की जाए।

बैठक में बताया गया कि सीतामढ़ी, बाबू धाम मोतीहारी एवं दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए चयन किया जा चुका है। इसके साथ ही लहेरियासराय रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने के लिए अमृत भारत योजना के तहत लिया गया है।

सांसद ने कहा कि दरभंगा के सभी रेलवे स्टेशन को सुव्यवस्थित किया जाए, साथ ही मैथिली में उद्घोषणा करायी जाए।

बताया गया कि मुजफ्फरपुर-दरभंगा (67 किलोमीटर) नए रेल लाइन के सर्वें के लिए 20 करोड़ रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है। सकरी-हसनपुर रेल लाइन चालू करवाने का निर्देश वरीय अधिकारी को दिया गया।

सांसद ने लहेरियासराय स्टेशन के भवनों का निर्माण स्थानीय बालू से करवाने की जांच करवाने के निर्देश के संबंध में रेवले के वरीय अधिकारी की ओर से बताया गया कि जांच की कार्रवाई चल रही है।

 जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन के सामने के हराही पोखर का सौंदर्यकरण नगर निगम की ओर से किया जाना है। रेलवे के अधिकारी नगर निगम से समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनाएगें, ताकि दोनों को पता रहे कि कहाँ से कार्य प्रारम्भ करवाना है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga - Madhubani Border पर बवाल, युवक की चाकू मारकर हत्या, 3 घंटे तक सड़क जाम और आगजनी, पुलिस कैंप कर रही 24 घंटे निगरानी

पक्षी विहार को लेकर सकरी-हसनपुर रेल लाइन निर्माण कार्य बाधित रहने के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में नगर विधायक ने बताया कि टिनही पुल नाला के समीप क्रॉस ड्रेन नहीं बनाने का मामला उठाया गया, जिसके कारण दोनार से टिनही पुल नाला निर्माण का उद्देश्य पूरा नहीं होने की जानकारी दी।

जाले के विधायक ने मुरैठा रेलवे स्टेशन से सीधे पहुंच पथ नहीं होने एवं चंदौना रेलवे हॉल्ट के समीप के सड़क का पीसीसी नहीं होने की जानकारी दी गयी।

सांसाद डॉ.अशोक कुमार यादव ने दरभंगा – सीतामढ़ी रूट में 11ः40 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराह्न तक एक भी ट्रेन नहीं चलने की जानकारी दी तथा पूर्वाह्न में चलने वाले एक ट्रेन का समय परिवर्त्तित कर अपराह्न 03ः00 बजे करने को कहा गया।

बैठक में जोगियारा स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस की ठहराव की मांग की गई। सांसद ने वंदे भारत ट्रेन का परिचालन दरभंगा, पटना एवं दरभंगा से नई दिल्ली करवाने का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया।

कटहलवाड़ी आरओबी पर प्रकाश की व्यवस्था कर देने की जानकारी दी गयी। प्रतिदिन जननायक एक्सप्रेस का परिचालन हो जाने की जानकारी दी गयी।

सदस्य कन्हैया पासवान ने कटहलवाड़ी से कंगवा गुमटी के मलवा को साफ करवाने की मांग की गई। बताया गया कि हसनपुर से विथान तक रेल लाईन चालू हो गया है।

सांसद ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पर स्क्लेटर एवं लिफ्ट बंद रहने पर नाराजगी जताई गई। साथ ही डिलक्स शौचालय में अधिक शूल्क लेने पर नाराजगी जताई। उन्होंने रेलवे के वरीय पदाधिकारियों को अपने सारे विषय को, जो बैठक में उठाया गया है, को 15 दिनों के अन्दर दुरूस्त कर लेने का निर्देश दिया।

राष्ट्रीय राज मार्ग की समीक्षा के दौरान परियोजना प्रबंधक ने बताया कि आमस-दरभंगा पथ में जमीन मिल जाने पर कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा।

जिलाधिकारी श्री रौशन ने बताया कि 31 मई तक 80 प्रतिशत् जमीन हस्तातरण कर दिया जाएगा। सांसद ने 15 जून तक शत्-प्रतिशत् जमीन उपलब्ध करा देने का अनुरोध किया।

दरभंगा-जयनगर पथ में 15 किलोमीटर पथ दरभंगा जिला में पड़ता है, इस सड़क के लिए 600 करोड़ रूपये भू-अर्जन के लिए तथा 332 करोड़ रूपये निर्माण कार्य के लिए प्राप्त होने की जानकारी दी गई।

सांसद, मधुबनी ने बिठौली एवं सकरी के अंडर पास में अलकतरा सड़क को पीसीसी सड़क में तब्दील करने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्षा के दौरान गड्ढ़ा बन जाने से इन दोनों स्थानों पर दुर्घटना बढ़ जाती है।

नगर विधायक ने दिल्ली मोड़ से शिवधारा तक की गंदी नाली को साफ करवाने का अनुरोध किया गया। सकरी-बेनीपुर-बिरौल (32 किलोमीटर) पथ, जो पथ निर्माण विभाग का है, राष्ट्रीय राज मार्ग को जल्द उपलब्ध कराने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि यह पथ खगड़िया तक जाएगी।

यह भी पढ़ें:  देख रहे हो विनोद....सिंहवाड़ा अस्पताल में तांडव! अब मुख्य पार्षद पर FIR

रोसड़ा-दरभंगा पथ के संबंध में बताया गया कि भू-अर्जन की कार्रवाई की जा रही है। सांसद ने बताया कि 15 जून तक भू-अर्जन की कार्रवाई पूरी की जाए। इस सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम निर्धारित है।

दरभंगा रिंग रोड, बहेड़ी लिंक रोड का निर्माण प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश सांसद दरभंगा ने दिया। साथ ही सिमरी-कुंवर पट्टी-शिवधारा जैसे वैसे स्थल जहां फोरलेन सड़क के किनारे विद्यालय अवस्थित है, वहां फुट ओवर ब्रीज बनवाने की मांग सांसद, मधुबनी की ओर से किया गया।

उन्होंने टोल टैक्स के समीप एम्बुलेंस के साथ फायरब्रिगेड की गाड़ी भी रखने की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने बताया कि आये दिन वाहनों में आग लगने की दुर्घटना सड़क पर घटित हो रही है। साथ ही एनएच के किनारे हो रहे अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई करने को कहा।

समस्तीपुर-मुसरीघरारी-दरभंगा पथ में भू-अर्जन की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। सांसद ने भेजा से गंडौल होते हुए महिषी तक तक टू-लेन लिंक रोड जोड़ने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

राम जानकी पथ के संबंध में बताया गया कि इसका अनुश्रवण मोतीहारी से किया जा रहा है।
विधायक, अलीनगर ने आशापुर से अंटौर सड़क की जांच करवाने की मांग की। बताया गया कि बरूना पुल-रसियारी पथ निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है।

दरभंगा शहरी क्षेत्र के वीआईपी रोड चौड़ीकरण के संबंध में बीएसआरडीसीएल की ओर से डीपीआर जमा कराया जा चुका है। पंचवर्षीय अनुरक्षण निति के तहत सड़क निर्माण संधारण में गुणवत्ता की कमी होने की जानकारी विधायक, जाले की ओर से दिया गया।

नगर क्षेत्र के संबंध में बताय गया कि गुमटी नंबर-22 के समीप नाला निर्माण कार्य प्रगति पर है। कंशी पंचायत में निविदा के उपरान्त भी सड़क निर्माण कार्य लंबित रहने की जानकारी दी गयी।

बैठक में आयुर्वेदिक कॉलेज, मोहनपुर, रतनपुरा औषधालय, बिहार खादी ग्राम उद्योग संघ, आईटी पार्क, मिथिला शोध संस्थान, बीएसएनएल के अकार्यरत पोल के संबंध में विशेष निर्देश दिये गये।

बैठक में नगर आयुक्त-सह-प्रभारी उप विकास आयुक्त कुमार गौरव, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, वन प्रमंडल पदाधिकारी रूचि सिंह, उप निदेशक, जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, प्रभारी डीआरडीए निदेशक राहुल कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

PATNA AIIMS में नियोनेटल क्विज, IGIMS PATNA बना विजेता, DMCH और RIMS चौथे स्थान पर, बिहार-झारखंड के 10 मेडिकल कॉलेजों ने लिया हिस्सा

प्रभाष रंजन, पटना। एम्स पटना में आयोजित एनएनएफ पीजी नियोनेटल क्विज (NNF PG Neonatal...

Bihar में महिलाओं को मिलेगा 10 हज़ार का रोजगार बोनस, Darbhanga से शुरू हुआ ‘महिला रोजगार अभियान’, दीदियों ने कहा – अब पूरे होंगे...

दरभंगा। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त (Women Empowerment), आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जीने...

‘मोक्षवाला’ कहे जाने वाले RJD ex MLA हरिनंदन यादव…पंचतत्व में विलीन, हजारों लोगों की आंखें नम, हजारों लोगों ने दी विदाई, Tejashwi Yadav ...

हनुमाननगर। हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरिनंदन यादव का रविवार को उनके पैतृक...

Darbhanga में ‘ भाई ‘ ही निकला चोर, बड़ा भाई पहुंचा ‘ थाने ‘, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के करमगंज में मोबाइल चोरी की अजीबोगरीब घटना...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें