दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में टीकाकरण अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी/स्वास्थ्य प्रबंधकों को द्वितीय डोज के टीकाकरण की गति को बढ़ाने का लक्ष्य दिया। इसके साथ ही उन्होंने टीकाकरण कार्य में लगे कर्मियों को पूर्वाह्न 7:00 बजे ही अपने आवंटित टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर टीकाकरण शुरू करवाने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में वार रूम(कॉल सेंटर ) सक्रिय रखने का निर्देश दिया। इसके लिए कम से कम 15 कर्मियों को वार रूम में रखने को कहा गया, जिनका द्वितीय डोज बकाया है, उन्हें वार रूम से फोन कर द्वितीय डोज लेने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, जिले में प्रथम डोज का टीका ले चुके तीन लाख लाभार्थियों को द्वितीय डोज का टीका लगाया जाना है। लाभार्थियों का ड्यू लिस्ट सभी प्रखंड को उपलब्ध कराया जा चुका है।
उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जीविका के बीपीएम से समन्वय स्थापित कर उनके चिन्हित कर्मियों को वार् रूम में प्रतिनियुक्ति करने को कहा है।

जिलाधिकारी डॉ.एसएम की ओर से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रत्येक टीकाकरण केन्द्रो का फोटोग्राफ हेल्थ व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रतिदिन अपलोड करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने सभी सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पंचायतवार टीकाकरण कार्य का निगरानी करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को टीकाकरण कार्य में कम कवरेज करने वाले पंचायतों को चिन्हित कर उस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

बिरौल अनुमण्डल की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि द्वितीय डोज के टीकाकरण में निम्न प्रगति के लिए बिरौल, घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, किरतपुर एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखण्डों में विशेष ध्यान देकर एएनएम वार लक्ष्य निर्धारण कर 02 से 03 दिनों के अंदर द्वितीय डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी डॉ.एसएम की ओर से द्वितीय डोज टीकाकरण हेतु जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं से भी सहायता लेने को कहा गया। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम को शहरी क्षेत्र में द्वितीय डोज टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लान तैयार करने को कहा।
बैठक में डीपीएम (हेल्थ) विशाल कुमार द्वारा बताया गया कि देय समय से 7 दिनों के अंदर टीका लगवा लेने वाले लोगों का अगले शनिवार को लकी ड्रॉ निकाला जाएगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम मनेश कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.अमरेन्द्र कुमार मिश्र, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता मो. सादुल हसन, जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (बाल विकास परियोजना) डॉ. रश्मि वर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) संजय देव “कन्हैया” व सभी प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी/ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े हुए थे।
You must be logged in to post a comment.