अप्रैल,29,2024
spot_img

Darbhanga News | Ghanshyampur News | Mid Day Meal | मध्याह्न भोजन खाने से दो बच्चों की तबीयत बिगड़ी, School Management ने फिर ये किया?

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News | Ghanshyampur News | Mid Day Meal | मध्याह्न भोजन खाने से दो बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। फिर, School Management ने तत्काल ये किया? खबर दरभंगा से बड़ी खबर है, जहां मिड डे मील खाने से दो बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।


Darbhanga News | Ghanshyampur News | Mid Day Meal | स्कूल में हड़कंप मच गया मगर तत्काल स्कूल प्रबंधन ने ये किया

तत्काल उल्टी होने पर स्कूल में हड़कंप मच गया। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने तुरंत सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच कराया। जहां सभी कुशल हैं। मामला, जिले के घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र की बुढ़ेब इनायतपुर पंचायत के कुमरौल गांव का है जहां…


Darbhanga News | Ghanshyampur News | Mid Day Meal | गोपाल प्राथमिक सह संस्कृत विद्यालय में बच्चों की तबीयत बिगड़ी

गोपाल प्राथमिक सह संस्कृत विद्यालय में मिड-डे-मील खाने के दो बाद बच्चों की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर दोनों बच्चों को इलाज के लिए घनश्यामपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चों की जांचकर स्वस्थ बताया। हालांकि, आशंका है कि बच्चों को ठंड भी लग गई होगी। मगर, बच्चों ने जो बताया…पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| घनश्यामपुर-रसियारी मुख्य मार्ग पर खड़ा था ट्रक, बगल से गुजरी दो बाइक आपस में टकराईं, तीन जख्मी


Darbhanga News | Ghanshyampur News | Mid Day Meal | पेट दर्द और उल्टी, बताया यह भी जा रहा कि बाल्टी में?

बच्चों ने बताया कि आज मिड डे मील में खिचड़ी और चोखा दिया गया था। जिसे खाने के बाद कक्षा 4 की छात्रा अन्नु कुमारी को उल्टी होने लगा। वहीं रितेश कुमार के पेट में दर्द होने लगा था, जिसे देखते हुए इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि मिड डे मील के बाल्टी में छिपकली गिर गई थी।


Darbhanga News | Ghanshyampur News | Mid Day Meal | स्कूल के प्रिंसिपल उमेश झा ने तत्काल लिया एक्शन

घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल उमेश झा ने घटना की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित प्रखंड के बीडीओ को दी। सूचना मिलते ही बीडीओ रजनीश कुमार व बीईओ नरेंद्र कुमार और बीआरपी विनोद कुमार विद्यालय पहुंचकर मेडिकल टीम को स्कूल।में बुलाया और स्कूल के सभी बच्चों का जांच कराया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | पछुआ वाली आग ले गई बेटी की शादी की खुशियां...दो घरों में 5 लाख कैश, लाखों के सामान भस्म...कैसे होगी अब बिटिया की एक मई की शादी...


Darbhanga News | Ghanshyampur News | Mid Day Meal | शेष बच्चों की तुरंत हुई स्वास्थ्य जांच, सभी मिले चंगे

इसके बाद में स्कूल के बाकी 30 बच्चों की भी घनश्यामपुर सीएचसी में स्वास्थ्य जांच कराई गई। बीडीओ रजनीश कुमार ने बताया कि एहतियात के लिए सभी बच्चों की जांच करवाई गई। बच्चों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने सभी बच्चों को स्वस्थ्य बताया है।


Darbhanga News | Ghanshyampur News | Mid Day Meal | घनश्यामपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके झा ने कहा

घनश्यामपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके झा ने कहा कि मात्र एक बच्ची को उल्टी हुई थी जबकि एक लड़के ने पेट दर्द की शिकायत की थी। दोनों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। सभी बच्चे स्वस्थ हैं। एहतियात के तौर पर गांव में मेडिकल टीम के साथ बीडीओ और बीईओ कैंप कर रहे हैं।


Darbhanga News | Ghanshyampur News | Mid Day Meal | घनश्यामपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार कहते हैं…जिसे वह नहीं पाया

इस संबंध में घनश्यामपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि रसोई बनाने वाले से पूछ ताछ की गई तो उसने बताया कि खाना परोसने वाली बाल्टी में ऊपर से छोटी सी छिपकली गिर गई थी, जिसे वह देख नहीं पाया। हालांकि सभी बच्चे स्वस्थ हैं। सभी बच्चों का मेडिकल चेकअप कराया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| बाल्टी लेकर हांफता किशोर....न बची रोटी, कपड़ा ना मकान...दौड़ी करंट...राख में झड़ते चले गए सैनी और सिमिंदर के अरमान...नसीब खाक

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें