

आरती शंकर, बिरौल, दरभंगा | जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के कोइलाजन गांव में पुलिस ने मंगलवार की देर शाम एक युवक को देशी कट्टा (Desi Katta) के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष चन्द्र मणि के नेतृत्व में की गई।
वाहन जांच के दौरान भागने लगा संदिग्ध युवक
जानकारी के अनुसार, हाटी–पिपरा सड़क पर मंगलवार की देर शाम वाहन जांच अभियान चल रहा था। इसी दौरान एक युवक बाइक लेकर पुलिस को देखकर भागने लगा, जिससे पुलिस को संदेह हुआ।
पुलिस अधिकारी शशि भूषण रजक ने तत्परता दिखाते हुए युवक को रोककर उसकी तलाशी ली।
मोबाइल में मिला पिस्तौल का फोटो
तलाशी के दौरान युवक के मोबाइल फोन की जांच की गई, जिसमें एक पिस्तौल की तस्वीर मिली।
पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि उसके घर में पिस्तौल रखा है।
अलमारी से मिला लोडेड देशी कट्टा
इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को साथ लेकर उसके घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अलमारी से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान दुर्गा कुमार पासवान, पिता विंदे पासवान, निवासी कोइलाजन गांव के रूप में हुई है।
अवैध हथियार रखने पर प्राथमिकी दर्ज
थानाध्यक्ष चन्द्र मणि ने बताया कि अवैध रूप से आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार कहां से आया और इसका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था।








