back to top
6 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News: SSP Jagunath Reddy की Monthly Crime Meeting में कर्त्तव्यबोध, साथ में Award का OrnaMentation

spot_img
Advertisement
Advertisement

प्रभास रंजन। Darbhanga News: SSP Jagunath Reddy की Monthly Crime Meeting में कर्त्तव्यबोध, साथ में Award का OrnaMentation| जहां, एसएसपी जगुनाथ रेड्‌डी ने आज मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस (Darbhanga SSP rewarded policemen in crime meeting) सभा को संबोधित करते हुए उन्हें कर्त्तव्यबोध कराया। साथ ही, बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया।

जानकारी के अनुसार, यह अपराध गोष्ठी सितंबर माह का था। पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक चौधरी समेत सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक-रक्षित, पुलिस उपाधीक्षक-यातायात, पुलिस उपाधीक्षक-मुख्यालय,सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा के प्रभारी शामिल हुए|

मासिक अपराध गोष्ठी का शुरुआत वरीय पुलिस अधीक्षक ने अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया। इसमें, अवधेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक यातायात के विभिन्न स्थानों में सड़क दुर्घटना शीर्ष के अंतर्गत माह सितंबर 2024 तक प्रतिवेदित कांडो की विवरणी को ससमय iRAD एवं eDAR ऐप पर अपलोड करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया।

यह भी पढ़ें:  चलती ट्रेन से पत्नी गिरी, बचाने कूदा पति – Darbhanga Railway Station पर दिल दहला देने वाला हादसा...Sabarmati Express@ मौत!

पंद्रह जुलाई को घनश्यामपुर थाना अंतर्गत ग्राम जिरात में जीतन सहनी की हत्या की सूचना प्राप्ति के पश्चात घटनास्थल पर कैंप कर वैज्ञानिक तरीके से घटनास्थल का निरीक्षण कर वैज्ञानिक साक्ष्यों को संकलन किया गया। हत्या जैसे महत्वपूर्ण घटना के त्वरित उद्वेदन में अपने कर्तव्य एवं भूमिका को महत्वपूर्ण ढंग से निभाई गई जो काफी सराहनीय रहा। उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए FSL टीम में अच्छे कार्य करने के लिए वरीय वैज्ञानिक सहायक कुंवर श्रीवास्तव, पुनि विजय यादव, पुअनि गुड्डू कुमार, पुअनि तृषा सैनी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

सितंबर माह – 2024 में लंबित विशेष/अवशेष कांडों के बेहतर निष्पादन जिसमे 01. सअनि उपेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, 02. पुअनि दिव्या कुमारी, 03. पीटीसी-सुशील कुमार सभी बहेड़ा थान, 04. पुअनि रोशन कुमार, बहेड़ी थाना, 05.पुअनि सुनिल कुमार, बहेड़ी थाना, 06. पुअनिशशिभूषण रजक, बाजितपुर थाना, 07. पुअनि चार्ली कुमारी, सकतपुर थाना, 08. पुअनि निलेश कुमार, नेहरा थाना, 09.पुअनि आरती कुमारी, बिरौल थाना, 10. पुअनि केशरीनंदन कुशेश्वरस्थान थाना, 11. सअनि अभय कुमार सिह कुशेश्वरस्थान थाना, 12. पुअनि गोपाल कुमार गुप्ता, घनश्यामपुर थाना, 13. पुअनि संजीत कुमार,घनश्यामपुर थाना, 14. पुअनि जयप्रकाश सिंह, एपीएम थाना, 15. पुअनि अभिषेक कुमार, मोरो थाना, 16. पुअनि मनोज कुमार, पतौर थाना, 17. पुअनि प्रियंका कुमारी, सोनकी थाना, 18. पुअनि मोति कुमार, फेकला थाना ,19. पुअनि नीतू कुमारी, बहादुरपुर थाना, 20. पुअनि गौतम कुमार बहादूरपुर थाना, 21. पुअनि अनुराधा कुमारी, बहादुरपुर थाना को मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

सप्ताह में अलग अलग दिनों में दिए गए कार्यों में सही ढंग से नहीं करने वाले थानाध्यक्षों को हिदायतें दी गई। मुख्यमंत्री e-desh बोर्ड, जन शिकायत, जॉब रिलीटेड कैरेक्टर वेरिफिकेशन, पासपोर्ट वेरिफिकेशन, कैरेक्टर वेरिफिकेशन, अभियोजन कोषांग के कार्यों के बारे में भी चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में ट्रक भरकर अंडे के ट्रे में 'गंदा धंधा'! बहादुरपुर पुलिस की 'बहादुरी'

एसएसपी जगुनाथ रेड्‌डी ने थानाबार पूर्व से लंबित कांड/सितंबर माह में प्रतिवेदित कांड/सितंबर माह में निष्पादित कांडों की शीर्षवार क्रमशः हत्या, डकैती, लुट, दहेज हत्या, मोटरसाइकिल चोरी, गृहभेदन का समीक्षा की गई| समीक्षा के दौरान कम निष्पादित करने वाले थानाध्यक्ष को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिए तथा लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए कतिपय निर्देश दिए गए खासकर प्रतिवेदित कांडों से 2.5 गुना से अधिक लंबित न रहे इस संबंध में दिशा निर्देश दिया गया|

यह भी पढ़ें:  BIG NEWS DARBHANGA | Darbhanga Bus Stand पर वर्चस्व की लड़ाई, दिनदहाड़ फायरिंग दहशत का तांडव –फायरिंग के पीछे कौन?

वहीं, SC/ST (60 दिनों के अंदर)/पॉस्को/सड़क दुर्घटना के कांडों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निष्पादित करने के निर्देश दिया गया | त्वरित गति से निष्पादन के लिए कांड में आरोपी की गिरफ्तारी वारंट/इश्तेहार /कुर्की को लेकर एवं विशेष/अविशेष कांडो में पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया|

प्रत्येक शनिवार को अनुसन्धान मीटिंग में वरीय पदाधिकारी/प्रवेक्षी पदाधिकारी/थानाध्यक्ष द्वारा सभी अनुसंधानकर्ता से जख्म जांच रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, FSL रिपोर्ट, वारंट, इश्तेहार,कुर्की के कारण लंबित कांडों का रिपोर्ट लेंगे। राज्य से बाहर आरोपी की गिरफ्तारी के कारण लंबित कांडों का रिपोर्ट लेंगे एवं कांड निष्पादन में त्वरित गति से निष्पादन के दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश देने को कहा गया|

अपराध गोष्ठी के उपरांत पुलिस सभा का आयोजन किया गया। इसमें पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी गईं। उनका निराकरण के लिए संबंधित शाखा को आदेशित किया गया।
इस सभा की समाप्ति राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

जरूर पढ़ें

चलती ट्रेन से पत्नी गिरी, बचाने कूदा पति – Darbhanga Railway Station पर दिल दहला देने वाला हादसा…Sabarmati Express@ मौत!

Sabarmati Express Tragedy | Darbhanga Railway Accident: चलती ट्रेन से पत्नी गिरी, बचाने कूदा...

Darbhanga में सभी कार्डधारी डीलर से करें संपर्क, वरना हट सकता है नाम…@Darbhanga Voter List Revision

Matdata Suchi Revision 2025 | Darbhanga Voter Update News। दरभंगा में 80 हजार मतगणना...

Darbhanga ISKCON मंदिर में घमासान! आम तोड़ने पर भीड़ का बवाल

आम के लिए लाठी-डंडे! दरभंगा में ISKCON मंदिर बना बवाल का केंद्र| दरभंगा में...

बाल काटकर कालिख लगाई, पीटा, फिर गांव में घुमाया! Darbhanga में प्रेमी युवक से बर्बरता

बाल काटकर कालिख लगाई, फिर गांव में घुमाया! दरभंगा में युवक को सरेआम शर्मसार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें