सतीश झा, बेनीपुर । चैत्री दुर्गा पूजा के अवसर पर बहेड़ा महावीर मंदिर प्रांगण में आयोजित 47वां नवाह संकीर्तन समारोह का भव्य समापन मंगलवार देर रात विशाल विसर्जन जुलूस के साथ हुआ।
विसर्जन जुलूस का मार्ग
यह विशाल जुलूस बहेड़ा के बड़ी और छोटी बाजार, धरौड़ा, मझौड़ा, आशापुर और बेनीपुर होते हुए भथन साह तालाब तक निकाला गया, जहाँ देर रात विसर्जन संपन्न होना था।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
विसर्जन जुलूस को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ग्रामीण एसपी आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा, एसडीपीओ आशुतोष कुमार, बीडीओ प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार, थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी सहित विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारी जुलूस की निगरानी कर रहे थे।
भक्ति में डूबा सम्पूर्ण क्षेत्र
30 मार्च को हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ के दिन शुरू हुए इस 47वें नवाह संकीर्तन समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया। वहीं, नेपाल से भी भक्तजन और कीर्तन मंडलियाँ पहुंचीं, जिससे समारोह की भव्यता और बढ़ गई।
मेले और मनोरंजन कार्यक्रमों ने बढ़ाई रौनक
पूरे क्षेत्र में उत्सव और मेले का माहौल बना रहा। बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था, जिससे समारोह में हर वर्ग की भागीदारी दिखी।
समाचार लिखे जाने तक
जुलूस बहेड़ा बड़ी और छोटी बाजार होते हुए बहेड़ा पोस्ट ऑफिस तक पहुंच चुका था और देर रात तक विसर्जन समारोह के संपन्न होने की संभावना जताई जा रही थी।
You must be logged in to post a comment.