back to top
18 अगस्त, 2024
spot_img

दरभंगा की सड़कें संवरेंगीं, 15 सड़कों को पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरण करने का प्रस्ताव, नाला निर्माण की क्या है तैयारी, पढ़िए पूरी खबर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

रभंगा। जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में दरभंगा नगर निगम की सड़कों, नालों तथा अतिक्रमण को लेकर माननीय नगर विधायक संजय सरावगी, महापौर बैजंती देवी खेड़िया, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, अंचलाधिकारी बहादुरपुर, अंचलाधिकारी सदर एवं नगर निगम के अभियंता गण के साथ बैठक आयोजित की गई।

 

बैठक में बताया गया कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र की 15 सड़कों को पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरण करने का प्रस्ताव भेजा गया है, विभागीय स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत ही पथ निर्माण विभाग की ओर से इन सड़कों पर कार्य किया जा सकेगा।

बैठक में उपस्थित विधायक श्री सरावगी ने कहा कि जिन सड़कों का निर्माण अति आवश्यक है उन्हें वरीयता क्रम में ऊपर रखा जाए ताकि उनका निर्माण पहले हो सके। उन्होंने बताया कि कर्पूरी चौक से सैदनगर होते हुए एकमी तक कराए जा रहे नाला निर्माण में लेवल का संधारण आवश्यक है। बीच में लेवल नीचा रहने पर पानी के निकास में कठिनाई होगी।

यह भी पढ़ें:  "...प्रतिभाओं से समृद्ध है Darbhanga की धरती", पंच और किक से चमका मिथिला, Karate Association Of Darbhanga से मिला गौरव का ' ताज '

बैठक में वुडको के सहायक अभियंता ने बताया कि नाला निर्माण में लेवल का ध्यान रखा जा रहा है इस नाले का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।

दरभंगा की सड़कें संवरेंगीं, 15 सड़कों को पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरण करने का प्रस्ताव, नाला निर्माण की क्या है तैयारी,  पढ़िए पूरी खबर
दरभंगा की सड़कें संवरेंगीं, 15 सड़कों को पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरण करने का प्रस्ताव, नाला निर्माण की क्या है तैयारी, पढ़िए पूरी खबर

विधायक श्री सरागवती ने बताया कि अल्लपट्टी से गंगासागर होते हुए रह्मगंज तक पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा है। बीच में मंदिर और मारवाड़ी कॉलेज का चाहरदीवारी है, जो सड़क में 12 से 13 फीट तक पड़ता है उसे तोड़वा कर बनवाया जाए। मंदिर के पूजा समिति से इस संबंध में उनकी वार्ता हो चुकी है।

जिलाधिकारी डॉ.एसएम ने अंचलाधिकारी सदर को मंगलवार तक जमीन की मापी करवा लेने का आदेश दिया।        बैठक में बताया गया कि पुअर होम से राजकुमारगंज तक की सड़क का डीपीआर बनकर स्वीकृत हो चुका है और संविदा की प्रक्रिया में है।

यह भी पढ़ें:  खिरोई और बागमती लौट आओ फिर से धरा पर– 40 साल, पहली बार, ऐसी 'रुसवाई'- 'रुख' मोड़ लिया कैसा -किसानी छोड़ देंगे 'हम'

विधायक ने कहां कि टिनही पुल सड़क निर्माण में काफी विलंब हो रहा है कार्यपालक अभियंता वुडको इसपर संवेदनशील नहीं है, उन्होंने उन्हें हटवाने की अनुशंसा की। बैठक में बताया गया कि कर्पूरी चौक से लहेरियासराय होते हुए सैदनगर तक नाला जीर्णोद्धार कार्य में 6.5 करोड़ रुपये लगेंगे तथा यह संविदा की प्रक्रिया में है।

विधायक श्री सरावगी ने बताया कि शहर में लगभग 10 वार्डों के 12 हजार घरों तक पाइप बिछाकर पानी का कनेक्शन दिया गया है, लेकिन अभी तक पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। बताया गया कि पीएचईडी द्वारा पाईप बिछाया गया है जबकि जलापूर्ति वुडको द्वारा किया जाना है। जिलाधिकारी ने वुडको के सहायक अभियंता को शीघ्र जलापूर्ति करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें:  21 साल से चल रही Darbhanga के सिंहवाड़ा में ' खास ' परंपरा, इस बार जन्माष्टमी पर दिखा अनोखा ‘Operation Sindoor’ पंडाल, शाम होते ही गूंजे भजन-कीर्तन
दरभंगा की सड़कें संवरेंगीं, 15 सड़कों को पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरण करने का प्रस्ताव, नाला निर्माण की क्या है तैयारी,  पढ़िए पूरी खबर
दरभंगा की सड़कें संवरेंगीं, 15 सड़कों को पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरण करने का प्रस्ताव, नाला निर्माण की क्या है तैयारी, पढ़िए पूरी खबर

नगर विधायक श्री सरागवती ने बताया कि बहादुरपुर में हाउसिंग बोर्ड से चट्टी चौक होते हुए कमला मंडप तक के सड़कों पर अतिक्रमण है। सदर अंचल में कंगवा गुमती से गौशाघाट तक अतिक्रमण है। लहेरियासराय गुमती के समीप 24 अतिक्रमण कारी की जमीन की जमाबंदी रद्द करने का प्रस्ताव अपर समाहर्ता को भेजा गया है। अतिक्रमण के कारण प्रायः जाम की समस्या रहती है।

जिलाधिकारी डॉ.एसएम ने दोनों अंचलाधिकारी को अपने क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाने तथा लहेरियासराय के अतिक्रमणकारियों की जमाबंदी शीघ्र रद करने के लिण् अपर समाहर्ता को निर्देशित किया। विधायक ने बताया कि वार्ड नंबर-17 में रेलवे लाइन के किनारे खेसरा नंबर-300 हवेली दरभंगा ,सरकारी जमीन है,जिसकी जमाबंदी करा ली गयी है।  जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी सदर को जमाबंदी रद करने का निर्देश दिया। बैठक में उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी 'बिहार बदलाव...

Darbhanga @ अंगूरी की बेटी ‘गिरफ़्त’ में, कहां – कब – कैसे?

दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी...

Darbhanga में 18 से 20 अगस्त तक 1400 प्रतिभागी दिखाएंगे खेलों में दमखम, 18 प्रखंडों के खिलाड़ी बनाएंगे प्रतियोगिता को खास

दरभंगा | शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार एवं जिला...

मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga...

मनोज कुमार झा, अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें