Darbhanga News। दरभंगा से Big Breaking News यह है…शनिवार शाम काल बनकर आई बारिश, बीच Road पर जमा पानी में दौड़ी करंट, युवक की मौत। जानकारी के अनुसार दरभंगा में शनिवार शाम हुई बारिश में करंट मौत बनकर नाची है।
Darbhanga: करंट की चपेट में आते ही हुई मौत
जहां सड़क पर जमा बारिश की पानी में करंट दौड़ गई। इस करंट की चपेट में आए युवक की मौत हो गई है। हादसा शनिवार देर शाम 9 बजे का बताया जा रहा है। मामला लहेरियासराय थाना क्षेत्र के फकीरा खां मोहल्ले का है।
Darbhanga: स्पॉट पर पहुंचे थाना अध्यक्ष दीपक कुमार
वहीं देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के पदाधिकारियों को घटना की सूचना अब तक नहीं है।
Darbhanga: पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया DMCH
मौके पर युवक के परिजन भी मौजूद है। पोस्टमार्टम के लिए DMCH भेजा गया है।
संभवतः युवक मधुबनी का रहने वाला है।




