प्रभास रंजन। दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के शमशेरगंज मोहल्ले के रहने वाले राजेश जोशी नशेड़ी की मौत छत से गिरने के कारण हो गई। बताया जाता है कि राजेश जोशी आए दिन नशे का सेवन कर आए दिन घर में मारपीट और हंगामा करते थे।
शनिवार की शाम शराब के नशे में आकर घर में हंगामा कर रहे थे इस दौरान परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचना देने की बात कहीं तो राजेश जोशी पड़ोसी के छत पर चले गए और इस दौरान दूसरे छत पर कूदने की कोशिश की जहां अंधेरा होने के कारण छत से नीचे गिर गए। सर के पिछले हिस्से में चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
परिजन आशीष कुमार ने बताया कि राजेश आए दिन शराब सेवन कर घर में लड़ाई झगड़ा करते थे। कुछ वर्ष पूर्व उनकी पत्नी इन्हें छोड़कर चली गई थी। राजेश नशे का आदी था। बिहार में शराबबंदी पूरी तरह लागू है लेकिन शराब पीने वाले को शराब मिल जा रहा है।
नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि छत से गिरने की बात बताई गई थी। जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया। शव का पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजनों को शव सौंप दिया गया।