

प्रभाष रंजन, दरभंगा | लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह से मंगलवार की देर शाम 12 नाबालिग बच्चे दीवार फांदकर फरार हो गए।
पुलिस और सुधार गृह के कर्मियों की तत्परता से 6 बच्चों को बरामद कर लिया गया, जबकि बाकी 6 बच्चों की तलाश जारी है। बाल सुधार गृह के सहायक अधीक्षक ने लहेरियासराय थाना को आवेदन देकर सूचना दी।
गार्ड पर हमला कर भागे बच्चे
BIG BREAKING — दीवार फांदी, गार्ड को पीटा, Darbhanga बाल सुधार गृह से देर रात भागे 12 बच्चे
बताया जाता है कि देर शाम सुधार गृह में तैनात कर्मचारियों से मारपीट करने के बाद बच्चों ने ऊंची दीवार और कंटीले तार फांदकर भागने में सफलता पाई।
दीवार की ऊंचाई और सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद 12 बच्चों का फरार होना गंभीर सवाल खड़ा करता है।
पहले भी हो चुकी है फरारी की घटना
यह पहली घटना नहीं है — इससे पहले भी कई बार बच्चे भाग चुके हैं, जिन्हें बाद में पुलिस ने बरामद किया था।
सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी पर कई बार सवाल उठ चुके हैं।
एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश
दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जल रेड्डी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि
“जल्द ही सभी फरार बच्चे बरामद कर लिए जाएंगे।”
तीन बच्चों की हो चुकी है मौत
ज्ञात हो कि 10 दिन पूर्व एक बच्चे ने शौचालय में आत्महत्या कर ली थी। अब तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी है।
लगातार हो रही मौत और फरारी की घटनाएं सुधार गृह की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाती हैं।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया
बाल सुधार गृह के सहायक अधीक्षक द्वारा आवेदन देकर सूचना दी गई है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है, और फरार बच्चों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।








