दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा के लाल ने एकबार फिर दिखाया कि होनहार बिरवान के आगे कठिनाई भी नतमस्तक हो जाता है।
मामला, सदर प्रखंड का है। यहां के देवेंद्र कुमार दिवाकर ने बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित करते हुए सदर प्रखंड समेत संपूर्ण दरभंगा का नाम रौशन किया है।
जानकारी के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित नगर विकास व आवास विभाग के सहायक लोक स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी पद की परीक्षा में इन्होंने बाजी मारी है।
सदर प्रखंड के कबीरचक पंचायत निवासी व उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक कृष्णानंद साफी के पुत्र देवेंद्र कुमार दिवाकर ने बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से
आयोजित नगर विकास व आवास विभाग के सहायक लोक स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी पद की परीक्षा में 12 वीं रैंक लाकर पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
अपनी सफलता का श्रेय दिवाकर ने अपने माता पिता और अभिभावकों को दिया है। उन्होंने बताया कि इनकी दसवीं की पढ़ाई स्थानीय डीएवी स्कूल से हुई थी। बीटेक एनआईटी वारंगल से करते हुए इन्हें प्रतियोगी परीक्षा की ओर रूझान जगा।
उन्होंने बताया कि अगर आपमें हौंसला हो और कुछ करने का लगन हो तो सफलता जरूर मिलती है। वहीं, इनकी शानदार सफलता पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।