सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) की सचिव आरती कुमारी ने बेनीपुर उपकारा (Sub-Jail Benipur) का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने काराधीन बंदियों (Undertrials) के रहन-सहन, स्वास्थ्य स्थिति और मौलिक सुविधाओं (Basic Facilities) की विस्तार से जानकारी ली।
बंदियों को दी जाने वाली विधिक सेवाओं की समीक्षा
सचिव आरती कुमारी ने निःशुल्क विधिक सहायता (Free Legal Aid) के अंतर्गत बंदियों को उपलब्ध कराए जा रहे अधिवक्ताओं की सेवाओं की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने महिला वार्ड (Women Ward) में मौजूद बच्चे से उसके खानपान और पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछताछ की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विशेष कार्यक्रम
निरीक्षण के दौरान सचिव आरती कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस (National Legal Services Day) के अवसर पर NALSA द्वारा विधिक सेवा संबंधी प्रदर्शनी (Legal Services Exhibition) का आयोजन किया जाएगा।
इस प्रदर्शनी में देशभर से फोटो, पेंटिंग, स्केच और वीडियो आमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने उपकारा प्रशासन को भी कुछ विषयों पर फोटो और वीडियो भेजने का निर्देश दिया।
उपकारा की वर्तमान स्थिति
बेनीपुर उपकारा में कुल 217 बंदी हैं, जिनमें 205 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं।
निरीक्षण के समय काराधीक्षक वीरेंद्र कुमार राय, प्रभारी उपाधीक्षक रत्नेश कुमार राय, और अमितेश कुमार उपस्थित थे।