मई,4,2024
spot_img

दरभंगा में खुलेंगे 2 मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, चालकों को मिलेगा प्रशिक्षण, निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन

spot_img
spot_img
spot_img

पटना,patna dehaj news । बिहार के सभी 38 जिलों में कुल 61 मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोले जाएंगे। ट्रेनिंग स्कूलों में नौसिखिया वाहन चालकों को प्रशिक्षण तो मिलेगा ही, निजी क्षेत्र के संस्थानों और व्यक्तियों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मोटर वाहन चालन प्रशिक्षण संस्थान प्रोत्साहन योजना के तहत ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए अनुदान मिलेगा।

जानकारी के अनुसार,वैशाली, सीवान, समस्तीपुर, रोहतास, मोतिहारी, दरभंगा, बेतिया, भोजपुर, औरंगाबाद, बेगुसराय, गोपालगंज, मधुबनी, नालंदा में 2-2 मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खुलेंगे। वहींं,अररिया, अरवल, बांका, बक्सर, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर, नवादा, सहरसा, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, गोपालगंज में एक-एक मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खुलेंगे।

इसके लिए कुल प्राक्कलित राशि का 50 प्रतिशत या अधिकतम 20 लाख रुपये दोनों में जो न्यूनतम होगा, दिया जाएगा। इसका आवंटन बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् द्वारा जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। परिवहन सचिव ने बताया कि प्रशिक्षण के अभाव में वाहन चलाने के दौरान वाहन चालक अक्सर गलतियां करते हैं और दुर्घटना के शिकार होते हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | पहले FACEBOOK पर प्यार, छोड़ गईं घर-बार...चली साजन के द्वार...रचाई भागकर मंदिर में शादी... Madhubani का दुल्हा, Darbhanga की दुल्हन...आशीर्वाद में एक SHARE ↗️, दो LIKE ♥️

सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाहन चालकों को पूर्व से ही प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। इससे सड़क दुर्घटना में कमी आ सकेगी।मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए जिलों को तीन श्रेणी में बांटा गया है। बड़े जिले को ए श्रेणी में रखा गया है। यहां तीन ट्रेनिंग स्कूल खुलेंगे। मध्यम जिले को बी श्रेणी में रखा गया है, जिसमें दो और सी श्रेणी के जिले में एक मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोला जाएगा।

निजी क्षेत्र का कोई भी संस्थान या व्यक्ति मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोल सकता है। सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक तकनीक आधारित वाहन चालन प्रशिक्षण की सुविधा उन क्षेत्रों में भी उपलब्ध करायी जाएगी, जहां वर्तमान में पर्याप्त प्रशिक्षण केंद्र नहीं हैं।।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| वर्ष 2024-25 का पंचाग...| कब लगेंगे सौराठ सभा, कितने उपनयन-विवाह-द्विरागनन-मुंडन-गृहप्रवेश के दिन....दरभंगा में लगा पंडित सभा, शुभ तारीखों का एलान

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें