

आरती शंकर| Darbhanga Election Big Breaking : गौड़ाबौराम में मतदान के दौरान ईवीएम खराब, मतदाताओं को घंटों करना पड़ा इंतजार
भवानीपुर मध्य विद्यालय (Booth No. 22) पर मंगलवार को मतदान के दौरान ईवीएम (EVM) में तकनीकी खराबी आने से मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो गई। इस कारण मतदाताओं को धूप में खड़े होकर लंबा इंतजार करना पड़ा।
दोपहर 12 बजे के आसपास तीन बार मशीन में तकनीकी दिक्कत आई। मतदान कर्मियों ने इसकी जानकारी तुरंत निर्वाची पदाधिकारी को दी।
समाचार लिखे जाने तक करीब 45 मिनट से मशीन बंद पड़ी थी और तकनीकी टीम अब तक मौके पर नहीं पहुंच सकी थी।
मतदान केन्द्र पर कुल 1,037 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 788 महिलाएं और 549 पुरुष मतदाता शामिल हैं।
लोगों ने मांग की है कि तकनीकी टीम को तुरंत भेजकर मतदान प्रक्रिया बहाल की जाए ताकि कोई मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे।








