




दरभंगा। आज बिहार दिवस के अवसर पर रामबाग स्थित डीजेपीएस (दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल) में “एक्सप्रेशन” सीरीज के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन (Expression Series in Darbhanga Junior Public School) किया गया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
प्राचार्या शालिनी कुमारी ने इस सीरीज के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया
कि हर साल इस अवसर पर एक्सप्रेशन यानि अभिव्यक्ति से जुड़ी कई तरह की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें मुख्यतः वाद-विवाद,भाषण व कविता पाठ आदि सम्मिलित होते हैं।
अंग्रेजी और हिंदी भाषा में छात्र-छात्राओं ने अनेकता में एकता, पर्यावरण, क्लीन इंडिया-ग्रीन इंडिया एवं गृहकार्य की प्रासंगिकता आदि विषयों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। अंग्रेजी भाषा में आद्या, अंकित, सोनाली, आस्था, प्रियांशी, श्रृष्टि, कबीर, कृति एवं हिंदी भाषा में अनन्या, जया, हिमांशु, अभिलाषा, नंदिनी, सक्षम, मयंक, प्रणव एवं श्रीनिधि विजयी रहे।
विजयी प्रतिभागियों के बीच स्कूल के निदेशक विशाल गौरव और प्राचार्या शालीनी कुमारी ने पुरस्कार वितरण किया। मंच संचालन मेधा अग्रवाल ने किया।
प्रतियोगिता के अंत में निर्णायक मंडल के सदस्य राजकुमार मिश्रा, अरुण ठाकुर, निशा झा, मंजरी कुमारी एवं उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ शिक्षिका अलका प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
You must be logged in to post a comment.