बिरौल, देशज टाइम्स। बिरौल में इन दिनों महिला शातिर चोर गैंग घूम रही है। यह गैंग यूट्यूट पर वीडियो देखकर अपराध की कार्ययोजना बनाती प्रतीत हो रही है। कारण, जैसे छोटे-छोटे रिल में चोरी की वारदातें यूट्यूट पर भरे पड़े हैं ऐसी ही करतूत ये महिला गैंग कर रही हैं जो दुकानदारों को उलझाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही हैं।
ताजा मामला थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार का है जहां कपड़ा दुकान में चोरी करते रंगे हाथ एक महिला चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस को सुपुर्द किये गये महिला ने पुलिस को चोरी करने की बात स्वीकार की।
पुलिस के पूछताछ के दौरान महिला ने उसके साथ गांव के ही अन्य पांच महिला भी शामिल होने की बात कही। कपड़ा व्यवसायी राहुल कुमार ने बताया कि विगत दो दिनों से महिला दुकान पर पहुंच कर कपड़ा चोरी कर रही थी।
चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद ही गयी। बुधवार को दिन के करीब दो बजे एक साथ पांच महिला दुकान पर आयी। और साड़ी दिखलाने को कहा। इस दौरान बारी-बारी से चार महिला झोला में साड़ी रख कर फरार हो गयी।
पांचवीं महिला बगैर खरीदारी किये जब जाने लगी तो शंका होने पर उसके झोला की तलाशी लेने पर दुकान का एक साड़ी था। इसकी जानकारी 112 को मिलने के उसके पहुंचने पर सीसीटीवी फूटेज खंगालने पर चोरी करते महिला पायी गयी। इधर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि महिला विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।