प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय टावर के पास ऑटो में बैठे यात्री से रुपया चोरी करने वाली महिला गैंग का खुलासा हुआ है। ट्रैफिक थाना की महिला सिपाही अर्चना कुमारी और बबीता कुमारी की सूझबूझ से एक महिला पॉकेटमार को रंगे हाथों पकड़ लिया गया, जबकि दो नाबालिग बच्चियों को भी साथ पाया गया।
मधुबनी की रहने वाली है पकड़ी गई महिला
पकड़ी गई महिला की पहचान पिंकी देवी, देवधा थाना क्षेत्र (मधुबनी जिला) की निवासी के रूप में की गई है। पकड़े जाने पर उसने चोरी किए रुपये फेंककर भागने का प्रयास किया, लेकिन महिला सिपाहियों ने उसे तुरंत दबोच लिया।
सूचना पर एएसआई बालाकांत कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को थाना ले जाकर पूछताछ शुरू की।
ऑटो में बैठे यात्री से उड़ाया ₹7000
जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बलहा जोगियारा गांव निवासी सुनील राम अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ ऑटो से आ रहे थे। इसी दौरान बेला मोड़ के पास महिला गैंग की सदस्य भी ऑटो में बैठ गईं।
दरभंगा स्टेशन के पास मौका मिलते ही उन्होंने सुनील राम की पत्नी के बैग से ₹7000 से भरा पर्स चोरी कर लिया और बेटा चौक पर उतर गईं।
ट्रैफिक महिला सिपाहियों ने दिखाई फुर्ती
लहेरियासराय टावर पर पहुंचने पर जब सुनील राम को पर्स गायब मिला, तो उन्होंने हल्ला किया। उसी दौरान उन्होंने एक महिला को पहचान लिया।
दोनों ट्रैफिक महिला सिपाहियों ने तुरंत आरोपी पिंकी देवी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान चोरी का पर्स बरामद हुआ।
गैंग के अन्य सदस्य फरार, पुलिस कर रही पूछताछ
आरोपी महिला अपने गैंग के सदस्यों के साथ हंगामा करने लगी, लेकिन पुलिस ने सभी को काबू में कर लिया।
लहेरियासराय थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, पीड़ित परिवार द्वारा अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।