दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस में आग!दरभंगा से जा रही ट्रेन में अचानक ब्रेक जाम, बोगी में फैला धुआं। खलीलाबाद में ट्रेन से निकला धुआं, 45 मिनट रुकी रही दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस। दरभंगा से जा रही जालंधर एक्सप्रेस में उस वक़्त मचा हड़कंप, जब बोगी से अचानक उठा धुआं!
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
Ye”Jalandhar City Antyodaya Express” hai jo darbhanga se jalandhar jane wale train me aag lag gaya tha 5 min under control aagaya kisi ka koi nuksan nhi hua hai location “khalilabad” ke pass pic.twitter.com/Y4zAlSq89X
— Er. Hriteek raushan Kumar (@HriteekKum45904) May 17, 2025
खलीलाबाद स्टेशन के पास यात्रियों ने जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया…जांच में सामने आया – किसी ने की चेन पुलिंग, जिससे ब्रेक जाम हो गया और उठने लगा धुआं। ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा! गनीमत रही, कोई हताहत नहीं हुआ – चालक और रेलकर्मियों ने सूझबूझ से टाला बड़ा हादसा। ट्रेन 45 मिनट देरी से रवाना हुई। | Khalilabad Railway Incident
ब्रेक जाम के बाद ट्रेन से उठा धुआं, यात्री कूदकर भागे
दरभंगा से जालंधर जा रही अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब खलीलाबाद स्टेशन के पास ट्रेन से अचानक धुआं निकलने लगा।
यह घटना त्रिपाठी मार्केट के समीप हुई, जब ट्रेन के नीचे से आग जैसी स्थिति दिखी और पूरी बोगी में धुआं भर गया। डर के मारे यात्री ट्रेन से कूद-कूद कर जान बचाने लगे।
क्या हुआ था? जानिए पूरी घटना
ट्रेन: दरभंगा-जालंधर अंत्योदय एक्सप्रेस। स्थान: खलीलाबाद रेलवे स्टेशन, संतकबीरनगर, यूपी, समय: शनिवार, दोपहर बाद। घटना: किसी अज्ञात व्यक्ति ने चेन पुलिंग की, जिससे ब्रेक बाइंडिंग हुई और चिनगारी व धुआं निकलने लगा।
Ye”Jalandhar City Antyodaya Express” hai jo darbhanga se jalandhar jane wala train hai desh badal Raha hai or bihar bhi manniya modi ji or nitish kumar ji #Governmentofindia#nitishkumar#Bihar#Modiji pic.twitter.com/UcS7Ajj3B9
— Er. Hriteek raushan Kumar (@HriteekKum45904) May 17, 2025
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन की अचानक ब्रेकिंग से पहियों में फ्रिक्शन बढ़ गया, जिससे चिनगारी के साथ धुआं निकलने लगा। इसी के बाद यात्रियों ने शोर मचाया और बोगियों से बाहर निकलने लगे।
रेलगाड़ी में लगी आग पर तुरंत पाया गया काबू
ड्राइवर और गार्ड की सतर्कता से तुरंत ट्रेन को रोका गया। रेल पुलिस (RPF/GRP) और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।एसडीएम सदर और शहर कोतवाली पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। करीब 45 मिनट के बाद स्थिति सामान्य हुई और ट्रेन को रवाना किया गया।
बड़ी राहत: कोई हताहत नहीं, बड़ा हादसा टला
इस पूरी घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। यात्रियों की धड़कनें जरूर तेज हो गईं, लेकिन प्रशासन और रेल कर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं कि चेन पुलिंग किसने और क्यों की।